सीहोर। जिले का सलकनपुर स्थित प्रसिद्ध मां विजयासन देवी मंदिर (Sehore Bijasan Devi Temple) 24 घंटे सुरक्षा के साये में रहता है. यहां पर सशस्त्र जवान सहित सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जाती है, लेकिन उसके बाद भी नकाबपोश चोरों ने स्ट्रॉन्ग रूम का ताला तोड़कर नोटों से भरी बोरियों की चोरी कर ली. बताया जा रहा है कि चोर 6 बोरियों की चोरी करके ले गए हैं. हालांकि चोर दो बोरियां नोटों की सलकनपुर में ही छोड़कर 4 बोरियां लेकर भागे हैं. हालांकि इस मामले में 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.
पुजारी ने स्ट्रांग रूम का देखा टूटा ताला: चोरी की घटना सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात करीब 2 बजे की है. इसका पता सुबह 4 बजे उस समय चला, जब मंदिर के पुजारी आरती की तैयारियों के लिए मंदिर में पहुंचे. मंदिर के पुजारी ने स्ट्रांग रूम का ताला टूटा देखा. इसके बाद उन्होंने मंदिर समिति के अध्यक्ष महेश उपाध्याय, सचिव आरके दुबे को इसकी सूचना दी.
घटना को लेकर उठे सवाल: घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी भी सलकनपुर पहुंचे. चोरी की घटना के बाद कई सवाल उठाए जा रहे हैं. जब मंदिर में 24 घंटे सशस्त्र सुरक्षा जवान तैनात रहते हैं, मंदिर के चारों तरफ सीसीटीव्ही कैमरे लगे हुए हैं तो फिर चोर अपने मंसूबों में कामयाब कैसे हो गए? मंदिर समिति द्वारा बताया जा रहा है कि चोर करीब 10 लाख रुपए चुरा कर ले गए हैं. स्ट्रांग रूम में सोना-चांदी सहित अन्य कीमती सामान भी रखा हुआ था, लेकिन उनकी चोरी होने की बात को नकारा जा रहा है.
मौके पर पहुंची डॉग स्क्वायड: चोरी की घटना के बाद डॉग स्क्वायड भी मौके पर पहुंची. घटना को लेकर फिलहाल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है. पुलिस टीम बनाकर चारों तरफ चोरों की धरपकड़ के लिए टीमों को लगाया गया है. पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी, एएसपी गीतेश गर्ग, एसडीओपी बुदनी शशांक गुर्जर सहित रेहटी, बुदनी, नसरूल्लागंज के थाना प्रभारी एवं पुलिस टीम चोरी का पता लगाने में जुटी हुई है.
1 जुलाई तक बंद रहेगा सलकनपुर का प्रसिद्ध मां विजयासन देवी मंदिर
ये रहा चोरी का पूरा घटनाक्रम: सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात करीब 2 बजे दो नकाबपोश चोर मंदिर के पीछे भक्तों के लिए बनी रैलिंग को कूदकर व्हीआईपी गैलरी में पहुंचे. यहां से वे व्हीआईपी गेट का ताला तोड़कर मंदिर के अंदर घुसे. इसके बाद उन्होंने एक रॉड से स्ट्रांग रूम का ताला तोड़ा. स्ट्रांग रूम में प्रवेश किया और नोटों से भरी 6 बोरियों को उठाकर वहां से निकले. उन्होंने बाहर निकलने के लिए देवी दर्शन के लिए प्रवेश करने वाला रास्ता चुना. वहां पर भी ताला था. ताला तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन जब ताला नहीं टूटा तो उन्होंने नोटों से भरी एक बोरी को वहीं पर छोड़ दिया और बोरियां लेकर वे दूसरे रास्ते से बाहर निकले. बताया जा रहा है कि चोर 4 बोरियां नोटों से भरी लेकर जंगल के रास्ते भागे हैं.