सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर में रुद्राक्ष महोत्सव से जुड़े विवाद से सुर्खियों में आए कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के आश्रम कुबरेश्वर धाम में हादसा हो गया है. हादसा भोजशाला का टीन शेड गिरने से हुआ है. हादसा में कई लोग घायल हो गए वहीं 1 व्यक्ति की मौत की भी खबर है.हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर एंबुलेंस को पहुंच गई है. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
सभी घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती: पंडित प्रदीप मिश्रा के सीहोर स्थित कुबरेश्वर धाम में बुधवार रात बड़ा हादसा हो गया. यहां भोजन शाला का शेड गिर गया. गुरु पूर्णिमा महोत्सव के चलते हजारों की संख्या में यहां श्रद्धालु मौजूद थे. इस हादसे में कुछ लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस और प्रशासन के अफसर घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं.
कौन हैं पंडित प्रदीप मिश्रा: सीहोर में रुद्राक्ष महोत्सव में लाखों भक्त एक साथ आ गए थे. इस वजह से भोपाल-इंदौर हाईवे पर लंबा जाम लग गया था. पंडित मिश्रा ने फिर आंखों में आंसू लिए अचानक कथा के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया था. इसके बाद विपक्ष ने शिवराज सरकार पर सवालों की बौछार कर दी. फिर खुद भाजपा के महासचिव कैलाथ विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) को मुख्यमंत्री को एक खत लिखना पड़ा था. जिसमें उन्होंने सरकार से ही सवाल पूछ दिए थे. इस मामले को लेकर एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने भी पंडित से बात की थी. पंडित प्रदीप मिश्रा कथावाचक हैं और शिव महापुराण की कथाओं को लेकर चर्चा में रहते हैं.