सीहोर। सीएम शिवराज के गृह जिले में शहर के पार्कों की स्थिति बदहाल है. शहर भर के पार्क असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गए हैं. यहां रात होते ही असामाजिक तत्वों का घूमना शुरू हो जाता है. इसके अलावा पार्क की दुर्दशा हो चुकी है. यहां शाम के समय शराबी बैठे रहते हैं, जिससे आसपास रहने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. स्थानीय बताते हैं कि यहां गंदगी का अंबार लगा हुआ है. साथ ही रात के समय असामाजिक तत्व डेरा डालते हैं, जिससे लोगों में डर बना रहता है.
जानकारी के मुताबिक तिलक पार्क और नेहरू पार्क में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. साथ ही यहां पर पार्कों की स्थिति बदहाल है. स्थानीय रहवासी परेशान हैं. उनका कहना है कि शाम को यहां असामाजिक तत्व डेरा डाल देते हैं और उत्पात मचाते हैं, जिससे स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पार्क समय पर खुलता ही नहीं है और शाम होते-होते यहां पर असामाजिक तत्व डेरा डाल देते हैं. यहां पर खुलेआम लोग शराब पीते हैं, लेकिन जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं देते हैं.
ये भी पढ़ें-2 सप्ताह बाद भी नहीं हो सकी विधायक आरिफ मसूद की गिरफ्तारी, पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल
मामले में चर्चा करते हुए नगर पालिका स्वच्छता निरीक्षक दीपक देवगड़े ने बताया कि पार्कों की स्थिति को लेकर प्लान तैयार किया जा रहा है. यहां पर साफ-सफाई लगातार की जाती है. साथ ही असामाजिक तत्वों की शिकायत को लेकर हम ने पुलिस को पत्र भी लिखा है.