सीहोर। मुरैना में जहरीली शराब से 25 लोगों की मौतों के बाद पुलिस प्रशासन एक्शन में आया है. सीएम शिवराज के गृह जिले में पुलिस और आबक़री टीम के अमले ने दो जगहों पर दबिश देते हुए 6 क्विंटल महुआ लहान और 225 लीटर अवैध शराब जब्त की है. वहीं 4 आरोपियों को पकड़ने में भी पुलिस को सफलता मिली है.
जानकरी के मुताबिक पुलिस प्रशासन और आबक़री अमले ने कार्रवाई करते हुए जिले के जावर थाना स्तिथ दो स्थानों पर बड़ी मात्रा में अवैध शराब और महुआ लहान को जप्त कर नष्ट किया है. यहां पुलिस ने दोनों स्थानों से 6 क्विंटल महुआ लहान और 225 लीटर अवैध शराब जब्त की है. साथ ही पुलिस ने 4 आरोपियों को भी पकड़ा है.
पुलिस ने यहां ड्रोन कैमरे से नजर रखी हुई थी
मामले में एसडीओपी मोहन सारवान ने बताया कि अवैध शराब को लेकर दबिश दी गई. जिसमें पुलिस और आबक़री टीम ने कार्रवाई करते हुए एक जगह पर साढ़े 4 क्विंटल महुआ लहान, 150 लीटर अवैध शराब जप्त कर 4 आरोपियों पकड़ा है. दूसरी जगह से डेढ़ क्विंटल महुआ लहान 75 लीटर अवैध शराब जप्त की है.