सीहोर। नसरुल्लागंज में हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों पर संदेह होने पर पूछताछ करने पर बताया गया कि दो महीने ने पहले खेत पर विवाद होने के चलते पीट-पीटकर शिवा की हत्या कर दी थी और खेत में दफना दिया था.
दरअसल, नसरुल्लागंज थाने में 5 मई को शिवा की गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया गया था, जिसके मुताबिक शिवा अपनी बहन के घर रुजनखेड़ी से करीब 20 दिन पहले चला गया था. काफी तलाशने के बाद भी जब वह नहीं मिला तो रिपोर्ट दर्ज कराई गई. नसरुल्लागंज पुलिस द्वारा युवक को तलाशने के बाद भी कुछ पता नहीं चला तो मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक एसएस चौहान और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव के मार्गदर्शन में अनुविभागीय पुलिस प्रकाश मिश्रा के निर्देशन में टीम गठित की गई.
टीम ने संदेह होने पर ग्राम छिदगांव मौजी के मुकेश, सन्नाटा, राज कुमार से पूछताछ की. तीनों ने पुलिस को गुमराह करने की बहुत कोशिश की लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर शिवा की हत्या करना कबूल कर लिया. तीनों आरोपियों ने बताया कि करीब दो-तीन महीने पहले महेश के खेत पर हमारा शिवा से विवाद हो गया था, जिसके कारण हम तीनों ने मिलकर शिवा की पीट-पीटकर हत्या कर दी.
तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. अनुविभागीय अधिकारी पुलिस प्रकाश मिश्रा के मार्गदर्शन में मनोज सिंह थाना प्रभारी, उप निरीक्षक राहुल राजपूत, पदम सिंह, आनंद गुर्जर और पुलिस बल ने यह कार्रवाई की है.