सीहोर। पार्वती थाना पुलिस ने जावर के कपड़ा व्यापारी बंगाली डॉक्टर की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है. बंगाली डॉक्टर की हत्या उसकी पत्नी ने ड्राइवर सतीश कुमार के साथ मिल कर की थी. ड्राइवर के साथ में महिला के पिछले 6 साल से अवैध संबंध थे. इसका पता पति को चल गया था. जिसके बाद ड्राइवर और मृतक की पत्नी ने मिलकर उसकी हत्या का प्लान बनाया. वहीं ड्राइवर सतीश कुमार ने इस साजिश में अपने भतीजे अखिलेश को मिलाया और डॉक्टर की हत्या कर दी. वहीं पुलिस ने हत्या में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक 1 फरवरी को जिले के जावर निवासी जीवन मंडल अचानक अपने घर से गायब हो गए थे. पत्नी ने दूसरे दिन थाने पहुंचकर गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस गुम इंसान की तलाश कर रही थी. तभी पार्वती थाना पुलिस को पारदी खैड़ी गांव के खेत में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला. जो जीवन मंडल का निकला. प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लगा. जिसको लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
पुलिस ने साइबर सेल की मदद भी ली और मोबाइल नम्बर ट्रेस किए. पुलिस ने अखिलेश को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने पूरा राज उगल दिया. उसने बताया कि ड्राइवर चाचा सतीश कुमार के 6 साल से डॉक्टर की पत्नी से अवैध संबंध हैं. उसका पता डॉक्टर को चल गया था. जिसके बाद वह अपनी पत्नी को परेशान करने लगा. जिसके बाद हम लोगों ने डॉक्टर को जान से मारने का प्लान बनाया. जिसमें पहली बार सफल नहीं हो सके, दूसरी बार भतीजे अखिलेश के साथ मिलकर बंगाली डॉक्टर जीवन मंडल की हत्या कर दी गई. पत्नी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए झूठी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी.