सीहोर। जिले की रेहटी के वाया गांव की देशी शराब दुकान पर नकली करेंसी चलाने गए युवक को पुलिस ने मौके पर गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक शराब दुकान के सेल्समैन राजेश ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी दुकान पर एक युवक शराब लेने आया है, उस ग्राहक के द्वारा दिया गया 500 रुपये का नोट उसे नकली लग रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
सैल्समेन की सूचना पर टीआई अरविंद कुमरे और चौकी प्रभारी राजू मखोड बिना देर किए ग्राम वाया पहुंचे और 500 के नकली रुपये चलाने वाले को मौके से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए युवक का नाम मुकेश नायर है जो कि मकोडिया का रहने वाला है. पुलिस ने युवक के कब्जे से 500 के तीन नकली नोट बरामद कर धारा 498 b,498c, भादवि का पंजीबद्ध किया गया है. पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है, जल्द ही मामले में और भी खुलासा हो सकता है.