ETV Bharat / state

सीहोरः कोविड केयर सेंटर में मरीजों ने किया हंगामा, भोजन व्यवस्था पर उठाए सवाल - Sehore News

सीहोर कोविड केयर सेंटर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें मरीज सेंटर में फैली अव्यवस्थाओं पर सवाल उठा रहे हैं. मरीजों का दावा है कि उन्हें पर्याप्त भोजन नहीं दिया जा रहा है.

patients-complain-of-not-getting-enough-food
मरीजों का हंगामा
author img

By

Published : Aug 20, 2020, 1:36 AM IST

सीहोर। शहर के काेविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों के हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें मरीज सेंटर में फैली अव्यवस्थाओं को नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. खासकर भोजन की व्यवस्था को लेकर मरीजों में भारी गुस्सा है. मरीजों का दावा है कि उन्हें पर्याप्त खाना नहीं मिल रहा है. एक पैकेट में तीन मरीज खाना खा रहे हैं. ऐसे में सभी भूखे रह जाते हैं. इसका विरोध करने पर मरीजों को धमकाने पुलिस बुलाई जा रही है.

मरीजों ने किया हंगामा

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद CMHO डॉ सुधीर डेहरिया ने कोविड सेंटर का निरीक्षण किया और मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि कोविड केयर सेंटर में पर्याप्त व्यवस्थाएं हैं. कुछ मरीज लोग असंतुष्ठ रहते है, ये जानबूझकर किया गया है.सीएमएचओ के मुताबिक खाने की गुणवत्ता भी ठीक है और मरीजों को पर्याप्त मात्रा में भोजन दिया जा रहा है. हालांकि कलेक्टर के आदेश अनुसार मरीजों की शिकायत पर एक फूड ऑफिसर को तैनात कर दिया है.

डॉ सुधीर डेहरिया

बता दें वर्तमान में जिले में कोरोना के 150 एक्टिव मरीज हैं. मंगलवार को 14 नए मामले सामने आए हैं. अब तक जिले में 16 लोग संक्रमण के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं 349 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट चुके हैं.

सीहोर। शहर के काेविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों के हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें मरीज सेंटर में फैली अव्यवस्थाओं को नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. खासकर भोजन की व्यवस्था को लेकर मरीजों में भारी गुस्सा है. मरीजों का दावा है कि उन्हें पर्याप्त खाना नहीं मिल रहा है. एक पैकेट में तीन मरीज खाना खा रहे हैं. ऐसे में सभी भूखे रह जाते हैं. इसका विरोध करने पर मरीजों को धमकाने पुलिस बुलाई जा रही है.

मरीजों ने किया हंगामा

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद CMHO डॉ सुधीर डेहरिया ने कोविड सेंटर का निरीक्षण किया और मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि कोविड केयर सेंटर में पर्याप्त व्यवस्थाएं हैं. कुछ मरीज लोग असंतुष्ठ रहते है, ये जानबूझकर किया गया है.सीएमएचओ के मुताबिक खाने की गुणवत्ता भी ठीक है और मरीजों को पर्याप्त मात्रा में भोजन दिया जा रहा है. हालांकि कलेक्टर के आदेश अनुसार मरीजों की शिकायत पर एक फूड ऑफिसर को तैनात कर दिया है.

डॉ सुधीर डेहरिया

बता दें वर्तमान में जिले में कोरोना के 150 एक्टिव मरीज हैं. मंगलवार को 14 नए मामले सामने आए हैं. अब तक जिले में 16 लोग संक्रमण के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं 349 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.