सीहोर। सीएम शिवराज के गृह जिले में युवक कांग्रेस ने जमकर प्रदर्शन किया. चंद्रशेखर आजाद शासकीय महाविद्यालय में लॉ फैकल्टी चालू किये जाने को लेकर कॉलेज के गेट पर तालाबंदी भी की. चंद्रशेखर आजाद शासकीय महाविद्यालय में संचालित पीजी कॉलेज में 2017 से प्रवेश बंद कर दिए गए थे. उस समय यहां पर नियमित शिक्षक नहीं होने का हवाला देकर भी विधि महाविद्यालय को बंद कर दिया गया था, जबकि इस महाविद्यालय से कई बड़े-बड़े वकील जज और विधि अधिकारी बने.
फिलहाल विधि महाविद्यालय में अलग से कक्ष हैं, पुस्तकालय है, दो नियमित शिक्षक हैं. इसके बावजूद भी प्रवेश नहीं दिया जा रहा है, जबकि मध्यप्रदेश शासन ने ऐसे जितने भी महाविद्यालय हैं, उन्हें जल्द ही विधि की कक्षाएं शुरू करने का आदेश जारी कर दिया है.
आदेश जारी होने के 6 महीने के अंदर काउंसलिंग ऑफ इंडिया अपना सर्वे करेगा, उसके बाद प्रवेश दिया जाए, एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष ने बताया कि अगर जल्द ही प्रवेश नहीं शुरू किया गया, तो प्रदर्शन जारी रहेगा.