सीहोर। क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल कुबेरेश्वर धाम में 16 से 22 फरवरी तक शिव महापुराण कथा और रुद्राक्ष वितरण कार्यक्रम होने जा रहा है. वहीं करीब दो दर्जन ट्रेने इस अवधि के दौरान यहां पर रद्द रहेंगी. इसको लेकर पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता रमेश सक्सेना ने भाजपा की केन्द्र व राज्य सरकार पर सवालिया निशान खड़े किये हैं. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में लाखों लोगों के आने की संभावना है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार को आखिर पंडित प्रदीप मिश्रा से क्या जलन है, उन्होंने ऐसी क्या बात कर दी कि उनके कार्यक्रमों में दखल देने का प्रयास किया जा रहा है.
बीजेपी सरकार पर लगाए आरोप : पूर्व विधायक ने कहा कि पता चला है कि 22 ट्रेनें उनकी कथा की अवधि के दौरान रद्द कर दी गई हैं. उसका कारण बताया गया है कि कुछ काम चल रहा है. यह काम कथा से पहले या फिर बाद में भी संपन्न किया जा सकता था. इन्हीं तारीखों में इन ट्रेनों को रद्द करना कौन सी मानसिकता है. केन्द्र सरकार और राज्य सरकार को को यह पता है कि पंडित प्रदीप मिश्रा का कार्यक्रम दो माह पहले घोषित हो चुका है. सक्सेना ने इसे धार्मिक भावनाओं पर कुठाराघात बताया है. उन्होंने कहा कि यह हिन्दू धर्म के साथ खिलवाड़ है. जनता की भावनाओं के साथ खेला जा रहा है. जो ट्रेने रद्द की गई हैं, उन्हें फिर से चालू किया जाए.
पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में सात दिवसीय रुद्राक्ष महोत्सव 16 फरवरी से
नरसिंहपुर में नए एसपी दिए दिशा- निर्देश : नरसिंहपुर में नवागत पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने करेली में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जिले में अपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए समुचित दिशा-निर्देश देने की बात कही है. जिले के तमाम थाना प्रभारियों को पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए कि तमाम बंद पड़े सीसीटीवी चालू कराए जाएं. स्कूलों, कोचिग संस्थानों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के आसपास बिना मतलब के घूमने वालों के साथ ही स्कूली बच्चियों को परेशान करने वालो को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा की हमारा मकसद रहेगा कि प्रार्थी को न्याय मिले और अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा मिले.