सीहोर। कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन लगा हुआ है. जिसके चलते लोग अपने घरों में ही रह रहे हैं. वही पुलिस भी लोगों को लगातार लॉकडाउन के नियमों का पालन करवाने में जुटी हुई है. लॉकडाउन में सबसे ज्यादा मजदूर वर्ग के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसके चलते वो अपने घर की ओर पैदल ही लौट रहे हैं. जिनकी सेवा करने के लिए और उनकी मदद करने के लिये कई सेवक सामने आ रहे हैं. वही सांसद सिंह सोलंकी आज जिले की तहसील आष्टा पहुंचे.जहां उन्होंने प्रशासन के अधिकारियों से कोरोना वायरस को लेकर चर्चा की.
![MP from Dewas Shajapur Lok Sabha Mahendra Solanki arrives in Sehore](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7244798_1093_7244798_1589794669588.png)
बता दें कि देवास-शाजापुर लोकसभा से सांसद महेंद्र सोलंकी अचानक आष्टा पंहुच गए. जहां वह रेस्ट हाउस में प्रशासनिक अधिकारियों से कोरोना को लेकर विस्तार से चर्चा कर रहे थे. साथ ही उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा कि पलायन कर रहे मजदूरों की उचित परिवहन की व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई. वही उन्होंने रीवा में मजदूरों पर हुए लाठीचार्ज पर कहा कि इस घटना की उनको किसी तरह की कोई जानकारी नही है. जांच करनी चाहिए और कार्रवाई को लेकर कहा कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.