सीहोर। इछावर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बिलकिसगंज झागरिया में इछावर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी शैलेंद्र पटेल के लिए मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने जनसभा को संबोधित किया और जनता से कांग्रेस के लिए वोट करने की अपील की. साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि ''इछावर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी शैलेंद्र पटेल आपकी सेवा में खरे उतरेंगे, एक बार आप मौका देकर देखें और अपना वोट अवश्य दें.''
3 दिसंबर को मनेगी कांग्रेस की दिवाली: दिग्विजय सिंह ने अपने संबोधन ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि ''चुनाव आ गए तो हिंदू मुसलमान याद आ गया, राम मंदिर याद आ गया. भारतीय जनता पार्टी झूठ बोलती है, इनका काम केवल नफरत फैलाना और लोगों को बांटना है.'' उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ''घर-घर पहुंचकर कांग्रेस के वचन पत्र को लोगों को बताएं.'' इसके साथ ही दिग्विजय सिंह ने लोगों को दीपावली की बधाई दी. उन्होंने ''कहा कि 3 तारीख को हमारी दिवाली मनेगी और कांग्रेस की सरकार बनेगी.''
3 दीवाली मनाएगी बीजेपी: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की हवाएं तेज होती जा रही हैं. प्रदेश भर में भाजपा कांग्रेस की सभाओं का दौर चल रहा है, ऐसे में शनिवार को गृह मंत्री अमित शाह की सभा का आयोजन देपालपुर विधानसभा के बेटमा नगर में हुआ. शाह भाजपा प्रत्याशी मनोज पटेल के समर्थ में लोगो का दिल जीतने आए थे और उन्होंने कहा ''इस बार देश तीन बार दिवाली मनाएगा, एक तो दीपावली, दूसरी 3 दिसंबर को प्रदेश में पुनः भाजपा सरकार बनने पर और तीसरी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर.''
मोदी सरकार में देश सुरक्षित: इंदौर जिले की देपालपुर विधान सभा के बेटमा नगर में स्नेह यात्रा के अंतर्गत बेटमा पहुंचे देश के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भाजपा प्रत्याशी मनोज पटेल के समर्थन में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान शाह ने कहा कि "देश की विभिन्न समस्याओं को अटकाने, भटकाने और लटकाने का काम कांग्रेस ने किया हैं. राहुल बाबा कहते थे मंदिर वही बनाने वाले तारीख नही बताते हैं तो उनको याद दिला दूं 22 जनवरी को अयोध्या में देश के आराध्य भगवान राम विराजमान होने वाले हैं. कांग्रेस ने 370 को 70 सालों तक पाला जिसे नरेंद्र मोदी की सरकार ने 5 अगस्त को समाप्त कर देश को एकसूत्र में बांधने का काम किया. मोदी सरकार में देश सुरक्षित हाथों में हैं, हम रोहिंग्या हटा रहे हैं, पीएफआई पर प्रतिबंध लगाकर आतंकियों को जेल में डाल रहे हैं. अब मध्यप्रदेश चुनाव में इस बार बेमिसाल मध्यप्रदेश को बेस्ट मध्यप्रदेश बनाएंगे."