सीहोर। 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत जिले के प्रभारी मंत्री आरिफ अकील जनता से मिलने बुधनी के नसरुल्लागंज पहुंचे. आरिफ अकील ने लोगों की समस्या सुनीं और उनके निकारण के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए. इस दौरान आरिफ अकील ने अधिकारियों को निष्पक्ष भाव से जनता के लिए काम करने की बात कही.
आरिफ अकील ने अधिकारियों से कहा कि अधिकारी ग्रामीणों की समस्याएं सुनें और उन समस्याओं का शीघ्र निदान करें. इसमें किसी प्रकार की अनदेखी ना करें. वहीं जनता को संबोधित करते हुए कहा कि कमलनाथ सरकार ने आप सब से जो वादा किया है उसे पूरा करने के लिए काम कर रहे है.
पूर्व की शिवराज सरकार पर साधा निशाना
सवालों का जवाब देते हुए प्रभारी मंत्री ने पूर्व की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. आरिफ अकील का कहना है कि हमें लगा था कि प्रदेश में 15 सालों से शिवराज सरकार है तो उनका विधानसभा क्षेत्र चमन होगा. लेकिन यहां पर तो कोई समस्या नहीं होगी. लेकिन यहां आकर देखा तो आवेदनों के ढेर लगे हैं. रोड, पानी, बिजली, आवास की समस्याएं आज भी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अभी तो हम पिछले 15 सालों के शिवराज सरकार के गड्ढे ही भरने में लगे हैं. हमें कुछ समय दो सारी समस्याएं दूर करेंगे.