सीहोर। प्रदेश के गैस राहत और अल्पसंख्यक मंत्री आरिफ अकील ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि तुम हमारे दो कार्यकर्ता को तोड़ोगे तो हम तुम्हारे चार कार्यकर्ता तोड़ लाएंगे. बता दें कि मंत्री आरिफ अकील सीहोर के RAK कृषि कॉलेज ग्राउंड में कृषि मेले का शुभारंभ करने गए थे.
मंत्री अकील ने ऋण माफी योजना के तहत किसानों को अनुदान राशि प्रमाण पत्र बांटे. उन्होंने शिवराज सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि तुम हमारे विधायकों को लालच से नहीं तोड़ सकते. कमलनाथ सरकार पूरे पांच साल चलेगी. उन्होंने कहा कि कुछ लोग मुंगेरीलाल के सपने देख रहे हैं. मेले में भारी संख्या में किसान मौजूद थे.