सीहोर। नर्मदा नदी से अवैध रेत खनन कर रहे माफियाओं के खिलाफ माइनिंग विभाग द्वारा कार्रवाई की गई है. जिसमें आधा दर्जन डंपर जब्त किए गए हैं. वहीं डंपर चालक प्रशासन से बचने के लिए ग्राम कालियादेव में डंपर छोड़कर भाग गए. जिसके बाद प्रशासन ने रेत गांव में खाली करवाकर सरपंच एवं सचिवों को सौंप दी.
हाइवे पर चेकिंग की भनक लगते ही रातों-रात वाहन चालक इधर-उधर छिप जाते हैं. इस चेकिंग और कार्रवाई के डर से उन्होंने इच्छावर नसरुल्लागंज हाइवे के 5 किलोमीटर अंदर कालियादेव में शरण ली, लेकिन माइनिंग विभाग की निगाह से फिर भी नहीं बच पाए. विभाग की तरफ से फिलहाल कागजी कार्रवाई जारी है.
पूरी जानकारी विभाग द्वारा आधिकारिक स्तर पर मुहैया कराए जाने की बात कही जा रही है. खास बात ये है कि यदि सब वाहन रेत का परिवहन नियमानुसार कर रहे थे तो इन्हें कालियादेव में जाकर छिपने को क्यों मजबूर होना पड़ा.