सीहोर। जिले के इछावर तहसील मुख्यालय पर प्राचीन हनुमान मंदिर है, जिसपर हजारों लोगों की गहरी आस्था है. इस एतिहासिक और चमत्कारिक मंदिर के पहुंच मार्ग को दो व्यक्तियों द्वारा तार फैंसिंग कर रोक दिया गया, जिससे नागरिकों मे अच्छा-खासा आक्रोश व्याप्त है. इस पर मंगलवार को नागरिकों ने तहसील कार्यालय पहुंच एसडीएम कि ज्ञापन सौंपते हुए रास्ता खुलवाने की मांग की.
नागरिकों ने कहा कि इछावर का प्राचीन हनुमान मंदिर नगर से एक किलोमीटर दूर मोगरा रोड पर स्थित है, जिसे गांव तालाब वाले हनुमान मंदिर के नाम से जाना जाता है. सैकड़ों वर्ष पुराने इस चमत्कारिक और सिद्ध स्थल पर नागरिकों की गहरी आस्था है, लेकिन कुछ दिन पूर्व इछावर निवासी दो व्यक्तियों ने तार फैंसिंग कर रास्ता रोक दिया. नागरिको द्वार इसका विरोध करने पर व्यक्तियों ने राजस्व रिकॉर्ड का हवाला दिया.
जबकि क्षेत्र के बुजुर्ग बताते हैं कि मंदिर सैकड़ों वर्ष पुराना है, उसके आसपास की जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा करते हुए, राजस्व रिकॉर्ड में हेराफेरी करवा कर उसे अपने नाम करवाई और बेची भी. इसी के चलते आज लोगों ने इस पर संज्ञान लेने को लेकर ज्ञापन दिया. ज्ञापन में मांग की गई कि गांव तालाब वाले हनुमान मंदिर का रास्ता खुलवाया जाए, क्योंकि श्रद्धालुओं को वहां पहुंचने मे भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.