सीहोर। सीएम शिवराज के गृह जिले में स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. दो अलग-अलग मौत के मामले में दो प्राइवेट अस्पतालों के लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं. साथ ही दोनों अस्पतालों को सील करने के निर्देश जारी किए गए हैं.
शहर में अलग-अलग प्राइवेट अस्पतालों में डिलीवरी के दौरान गर्भवती की मौत हो गई थी. जिसके बाद परिजनों ने हंगामा किया और अस्पताल प्रबंधन और डाक्टरों पर लापरवाही के आरोप लगाए. इसके बाद प्रशासन ने एक्शन लेते हुए दोनों मामले में जांच के लिए टीम गठित की. जांच रिपोर्ट में गर्भवती महिला की मौत की खबर सही पाई गई.
मामले में कलेक्टर के निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग ने दोनों ही प्राइवेट अस्पतालों के लाइसेंस निरस्त कर भर्ती मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट करने के साथ ही सील करने के निर्देश दिए हैं.