ETV Bharat / state

40 नग सागौन की सिल्ली सहित ट्रक जब्त, ड्राइवर-तस्कर फरार - Accused absconding

इछावर में वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए 40 नग सागौन की सिल्ली और ट्रक जब्त किया है, आरोपी फरार हैं, जिसकी तलाश जारी है.

40 Nos. Teak blocks and trucks seized
40 नग सागौन की सिल्ली और ट्रक जब्त
author img

By

Published : Sep 3, 2020, 12:07 PM IST

सीहोर। जिले के इछावर में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सागौन की करीब 40 सिल्ली और मिनी ट्रक को जब्त किया है. जानकारी के मुताबिक जंगल से सागौन की सिल्लियां को काटा गया और उसका अवैध परिवहन किया जा रहा था.

परिवहन करने के दौरान ट्रक जंगल में फस गया और आरोपी ट्रक को निकालने के लिए काफी प्रयास किए, लेकिन जब नहीं निकल पाया तो आरोपी ट्रक की बैट्री और अन्य महत्वपूर्ण पार्ट्स निकाल कर भाग खड़े हुए.

डिप्टी रेंजर बीएस वडेरा ने बताया कि सागौन की 40 नग सिल्ली भरा ट्रक जब्त किया गया है, वाहन चालक फरार है, जिसके बाद पुलिस लकड़ी माफिया की घेराबंदी कर तलाश शुरू कर दी है. वहीं जब्त की गई सागौन की लकड़ी और ट्रक का मूल्यांकन नहीं किया गया है.

सीहोर। जिले के इछावर में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सागौन की करीब 40 सिल्ली और मिनी ट्रक को जब्त किया है. जानकारी के मुताबिक जंगल से सागौन की सिल्लियां को काटा गया और उसका अवैध परिवहन किया जा रहा था.

परिवहन करने के दौरान ट्रक जंगल में फस गया और आरोपी ट्रक को निकालने के लिए काफी प्रयास किए, लेकिन जब नहीं निकल पाया तो आरोपी ट्रक की बैट्री और अन्य महत्वपूर्ण पार्ट्स निकाल कर भाग खड़े हुए.

डिप्टी रेंजर बीएस वडेरा ने बताया कि सागौन की 40 नग सिल्ली भरा ट्रक जब्त किया गया है, वाहन चालक फरार है, जिसके बाद पुलिस लकड़ी माफिया की घेराबंदी कर तलाश शुरू कर दी है. वहीं जब्त की गई सागौन की लकड़ी और ट्रक का मूल्यांकन नहीं किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.