सीहोर। शहर के बढ़िया खेड़ी में सबसे पुराना शिवालय है, जिसे सहस्त्र लिंगम के नाम से जाना जाता है. मान्यता है कि यहां एक शिवलिंग में 1000 शिवलिंग समाते हैं. इस प्रकार की शिवलिंग पूरे देश में मात्र तीन जगहों पर स्थापित है.
महाशिवरात्रि पर पंचामृत-फलों से हुआ बाबा महाकाल का अभिषेक, भक्तों का तांता
भक्तों का मानना है कि शिवलिंग के दर्शन करने से श्रद्धालुओं की हर मनोकामना पूरी होती है. इस मंदिर पर देश भर से श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं. यह मंदिर प्राचीन आस्था का केंद्र है.
मंदिर के पुजारी सुरेश शर्मा ने बताया कि करीब 200 साल पहले अंग्रेजों के समय सीवन नदी में खुदाई के दौरान यह शिवलिंग मिली थी.