सीहोर। जावर क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक वैन में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते जोरदार धमाका हो गया. सूचना के बाद मौके पर दमकल की गाड़ी पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस धमाके का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसमें जलती वैन में अचानक जोरदार धमाका हुआ. हादसा जावर थाने से कुछ ही दूरी पर हुआ है.
जानकारी के मुताबिक जिले के जावर शहर में पुलिस थाने के सामने स्थित रिहायशी इलाके में घरेलू गैस से चला रही वैन से अचानक आग की लपटें उठती दिखाई दीं, देखते ही देखते आस-पास भारी संख्या में लोग जुटने लगे. आचनका वैन में एक तेज विस्फोट हो गया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की मदद से वैन की आग पर काबू पाया गया. बताया जा रहा है कि वैन में सीएनजी किट लगी हुई थी और अचानक वैन में फाल्ट होने से आग लग गई.