ETV Bharat / state

Income Tax Raid at Sehore: MP में जयश्री गायत्री फूड फैक्ट्री पर IT की रेड, कंपनी में पार्टनर हैं चिराग पासवान

आयकर विभाग ने एक साथ जय श्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स सीहोर और भोपाल और इंदौर के ऑफिस सहित दो अधिकारियों के घर पर छापेमार कार्रवाई की है. (Sehore Jayshree Gayatri Food Factory) (Gayatri Food Factory income tax raid)

Sehore Jayshree Gayatri Food Factory
सीहोर जयश्री गायत्री फूड फैक्ट्री
author img

By

Published : Jun 1, 2022, 4:01 PM IST

भोपाल। जय श्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के 3 ठिकानों पर आयकर विभाग ने एक साथ छापामार कार्रवाई की है. फैक्ट्री के सीहोर, भोपाल और इंदौर ऑफिस सहित दो अधिकारियों के घर पर भी टैक्स चोरी के मामले में दबिश दी गई है. इस फैक्ट्री के मालिक राजेन्द्र मोदी और किशन मोदी हैं. इनकी कंपनी में लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान भी पार्टनर बताए जा रहे हैं. आईटी की टीम जब फैक्ट्री के अधिकारियों के आवास पर जब पहुंची तो वहां पर ताला पड़ा मिला. (Gayatri Food Factory income tax raid)

सीहोर जयश्री गायत्री फूड फैक्ट्री में आयकर छापा

प्रोपराइटर के कई ठिकानों पर छापा: मिल्क मैजिक, जय श्री गायत्री फूड्स गांव पिपल्यामीरा सीहोर और भोपाल ऑफिस में आईटी का छापा जारी है. कंपनी प्रोपराइटर के कई ठिकानों पर छापे मारे गए हैं, इसके साथ ही मिल्क मैजिक के हाजीपुर में भी एक साथ छापे पड़ने की सूचना है. चर्चा है कि चिराग पासवान इस ग्रुप के पार्टनर हैं. मिल्क मैजिक के नाम से इनके दूध उत्पाद देश और विदेश में सप्लाई होते हैं.

फैक्ट्री से निकलता था दूषित पानी: जनवरी 2022 में सीहोर के ग्राम पिपालियामीरा में स्थित जय श्री गायत्री पनीर फैक्ट्री को मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बंद करने के आदेश दिए थे. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने फैक्ट्री प्रबंधन को दूषित पानी के लिए प्रबंधन और उपचार परिसर के बाहर फिल्टर प्लांट लगाने के लिए लगातार पांच नोटिस जारी किया, लेकिन फैक्ट्री संचालक ने कोई जवाब नहीं दिया. फैक्ट्री से निकलने वाले दूषित पानी से सीवन नदी का पानी प्रदूषित हो रहा था. जलीय जीवों की मृत्यु हो रही थी. फैक्ट्री में उत्पादन की वैधता दो साल पहले ही खत्म हो चुकी थी. (Sehore Income Tax Raid)

EOW Raid Mandsaur: पंचायत सचिव संगठन के प्रदेश अध्यक्ष के ठिकानों पर छापेमारी, 2 करोड़ 60 लाख की संपत्ति उजागर

पाइप लाइन के लिए खुदवाई थी सड़क: 17 मार्च 2022 को सीहोर कलेक्टर ने जय श्री गायत्री फूड के मालिकों के खिलाफ एफआईआर के आदेश जारी किए थे. गायत्री फूड संचालकों ने बिना किसी परमिशन के ट्रीटमेंट प्लांट तक पाइप लाइन बिछाने के लिए 2 किमी लंबी सड़क खोद डाली थी. वहीं नोटिस दिए जाने पर भी सड़क की मरम्मत नहीं कराई थी. इसपर भी कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की गई थी.

भोपाल। जय श्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के 3 ठिकानों पर आयकर विभाग ने एक साथ छापामार कार्रवाई की है. फैक्ट्री के सीहोर, भोपाल और इंदौर ऑफिस सहित दो अधिकारियों के घर पर भी टैक्स चोरी के मामले में दबिश दी गई है. इस फैक्ट्री के मालिक राजेन्द्र मोदी और किशन मोदी हैं. इनकी कंपनी में लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान भी पार्टनर बताए जा रहे हैं. आईटी की टीम जब फैक्ट्री के अधिकारियों के आवास पर जब पहुंची तो वहां पर ताला पड़ा मिला. (Gayatri Food Factory income tax raid)

सीहोर जयश्री गायत्री फूड फैक्ट्री में आयकर छापा

प्रोपराइटर के कई ठिकानों पर छापा: मिल्क मैजिक, जय श्री गायत्री फूड्स गांव पिपल्यामीरा सीहोर और भोपाल ऑफिस में आईटी का छापा जारी है. कंपनी प्रोपराइटर के कई ठिकानों पर छापे मारे गए हैं, इसके साथ ही मिल्क मैजिक के हाजीपुर में भी एक साथ छापे पड़ने की सूचना है. चर्चा है कि चिराग पासवान इस ग्रुप के पार्टनर हैं. मिल्क मैजिक के नाम से इनके दूध उत्पाद देश और विदेश में सप्लाई होते हैं.

फैक्ट्री से निकलता था दूषित पानी: जनवरी 2022 में सीहोर के ग्राम पिपालियामीरा में स्थित जय श्री गायत्री पनीर फैक्ट्री को मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बंद करने के आदेश दिए थे. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने फैक्ट्री प्रबंधन को दूषित पानी के लिए प्रबंधन और उपचार परिसर के बाहर फिल्टर प्लांट लगाने के लिए लगातार पांच नोटिस जारी किया, लेकिन फैक्ट्री संचालक ने कोई जवाब नहीं दिया. फैक्ट्री से निकलने वाले दूषित पानी से सीवन नदी का पानी प्रदूषित हो रहा था. जलीय जीवों की मृत्यु हो रही थी. फैक्ट्री में उत्पादन की वैधता दो साल पहले ही खत्म हो चुकी थी. (Sehore Income Tax Raid)

EOW Raid Mandsaur: पंचायत सचिव संगठन के प्रदेश अध्यक्ष के ठिकानों पर छापेमारी, 2 करोड़ 60 लाख की संपत्ति उजागर

पाइप लाइन के लिए खुदवाई थी सड़क: 17 मार्च 2022 को सीहोर कलेक्टर ने जय श्री गायत्री फूड के मालिकों के खिलाफ एफआईआर के आदेश जारी किए थे. गायत्री फूड संचालकों ने बिना किसी परमिशन के ट्रीटमेंट प्लांट तक पाइप लाइन बिछाने के लिए 2 किमी लंबी सड़क खोद डाली थी. वहीं नोटिस दिए जाने पर भी सड़क की मरम्मत नहीं कराई थी. इसपर भी कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.