सीहोर। बुधनी विधानसभा क्षेत्र के नसरुल्लागंज के नीलकंठ गांव में रेत माफिया दिन रात नदी का सीना छलनी कर रहे हैं और बिना रॉयल्टी के परिवहन भी कर रहे हैं, रेत माफिया नाव वालों से करीब 500 रूपए में एक ट्राली रेत लेकर नसरुल्लागंज सहित ग्रामीण क्षेत्रों में तीन से चार हजार रुपये में बेच रहे हैं.
रेत माफिया लॉकडाउन का फायदा उठा रहे हैं और गरीबों का शोषण कर महज 500 रूपए में एक ट्रॉली रेत का बेरोकटोक परिवहन कर रहे हैं, साथ ही रेत को ग्रामीण क्षेत्र में महंगे दामों में बेच कर खूब मुनाफा कमा रहे हैं. प्रशासन इन रेत माफियाओं पर शिकंजा कसने में नाकाम दिख रहा है. रेत के अवैध परिवहन पर कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है. इस मामले में अनुविभागीय अधिकारी प्रकाश मिश्रा ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है.