ETV Bharat / state

आज सीहोर आएगा हेलिकॉप्टर क्रैश हादसे में शहीद जितेंद्र का पार्थिव शरीर, बेटे की मौत से बेखबर है बीमार मां, बेसुध हुई पत्नी - helicopter crash accident martyr Jitendra

कुन्नूर में बुधवार को हुए हेलिकॉप्टर क्रैश हादसे में धामंदा के जितेंद्र वर्मा भी शहीद हो गए. उनकी मौत की खबर के बाद गांव सीहोर के धामंदा में मातम पसरा (sehore Jitendra martyred in helicopter crash) हुआ है. उनके घर के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है.

sehore Jitendra martyred in helicopter crash
सीहोर के शहीद जितेंद्र वर्मा
author img

By

Published : Dec 9, 2021, 12:43 PM IST

Updated : Dec 9, 2021, 6:28 PM IST

सीहोर। तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को हुए हेलिकॉप्टर क्रैश (CDS Bipin Rawat Helicopter Crash) हादसे में सीहोर निवासी 31 वर्षीय जवान जितेंद्र वर्मा (sehore Jitendra martyred in helicopter crash) का निधन हो गया था. उनके निधन के बाद से ही गांव में लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है. जितेंद्र का पार्थिव शरीर डीएनए रिपोर्ट से पहचान के बाद सीहोर लाया जाएगा.

अभी मां को नहीं दी निधन की सूचना
बताया जा रहा है कि मौत की सूचना के बाद से जितेंद्र की पत्नी बेसुध हो गई हैं. वहीं मां की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें अभी हादसे के बारे में कोई जानकारी भी नहीं दी गई है. गांव में हालात को देखते हुए जितेंद्र (martyr Jitendra village) के घर के आसपास किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है. पुलिस बल तैनात है और हालातों पर नजर बनाए हुए है.

स्पेशल फोर्स का हिस्सा थे जितेन्द्र
तमिलनाडू के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर क्रैश में बिपिन रावत (cds bipin rawat demise) और उनकी पत्नी सहित कुल 13 लोगों की मौत हो गई है. इनमें सीहोर के जितेन्द्र कुमार भी शामिल हैं. जितेन्द्र सीडीएस की स्पेशल फोर्स का हिस्सा थे. जिले के धमन्दा गांव के रहने वाले जितेंद्र के गांव में मातम छाया हुआ है. जितेन्द्र के परिवार में माता, पिता, पत्नी, दो भाई, दो बहनें और एक बेटा और बेटी हैं. जितेंद्र के पिता का नाम शिवराज वर्मा और माता का नाम धापी बाई है.

CDS Bipin Rawat Helicopter Crash: कुन्नूर हेलिकॉप्टर क्रैश में सीहोर के जितेन्द्र कुमार की भी मौत, पैतृक गांव धमन्दा में आज पहुंचेगी पार्थिव देह

CM शिवराज सिंह चौहान ने जताया दुख
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (cm shivraj condolence on jitendra demise) ने जितेन्द्र कुमार वर्मा के निधन पर शोक जताया है. शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट में लिखा कि मध्यप्रदेश की माटी के सपूत जितेंद्र कुमार जी को सादर श्रद्धांजलि. जिस हृदय विदारक हेलीकॉप्टर हादसे ने सीडीएस बिपिन रावत जी को हमसे छीन लिया, उसी में सीहोर के पुत्र ने कर्तव्य निर्वहन करते हुए प्राण गवां दिए. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर श्रीचरणों में स्थान दें.

सीहोर। तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को हुए हेलिकॉप्टर क्रैश (CDS Bipin Rawat Helicopter Crash) हादसे में सीहोर निवासी 31 वर्षीय जवान जितेंद्र वर्मा (sehore Jitendra martyred in helicopter crash) का निधन हो गया था. उनके निधन के बाद से ही गांव में लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है. जितेंद्र का पार्थिव शरीर डीएनए रिपोर्ट से पहचान के बाद सीहोर लाया जाएगा.

अभी मां को नहीं दी निधन की सूचना
बताया जा रहा है कि मौत की सूचना के बाद से जितेंद्र की पत्नी बेसुध हो गई हैं. वहीं मां की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें अभी हादसे के बारे में कोई जानकारी भी नहीं दी गई है. गांव में हालात को देखते हुए जितेंद्र (martyr Jitendra village) के घर के आसपास किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है. पुलिस बल तैनात है और हालातों पर नजर बनाए हुए है.

स्पेशल फोर्स का हिस्सा थे जितेन्द्र
तमिलनाडू के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर क्रैश में बिपिन रावत (cds bipin rawat demise) और उनकी पत्नी सहित कुल 13 लोगों की मौत हो गई है. इनमें सीहोर के जितेन्द्र कुमार भी शामिल हैं. जितेन्द्र सीडीएस की स्पेशल फोर्स का हिस्सा थे. जिले के धमन्दा गांव के रहने वाले जितेंद्र के गांव में मातम छाया हुआ है. जितेन्द्र के परिवार में माता, पिता, पत्नी, दो भाई, दो बहनें और एक बेटा और बेटी हैं. जितेंद्र के पिता का नाम शिवराज वर्मा और माता का नाम धापी बाई है.

CDS Bipin Rawat Helicopter Crash: कुन्नूर हेलिकॉप्टर क्रैश में सीहोर के जितेन्द्र कुमार की भी मौत, पैतृक गांव धमन्दा में आज पहुंचेगी पार्थिव देह

CM शिवराज सिंह चौहान ने जताया दुख
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (cm shivraj condolence on jitendra demise) ने जितेन्द्र कुमार वर्मा के निधन पर शोक जताया है. शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट में लिखा कि मध्यप्रदेश की माटी के सपूत जितेंद्र कुमार जी को सादर श्रद्धांजलि. जिस हृदय विदारक हेलीकॉप्टर हादसे ने सीडीएस बिपिन रावत जी को हमसे छीन लिया, उसी में सीहोर के पुत्र ने कर्तव्य निर्वहन करते हुए प्राण गवां दिए. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर श्रीचरणों में स्थान दें.

Last Updated : Dec 9, 2021, 6:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.