ETV Bharat / state

दिल्ली से लिखा जाएगा बीजेपी के सर्वनाश का पहला अध्याय: अजीज कुरैशी - दिल्ली विधानसभा चुनाव

सीहोर पहुंचे पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने बीजेपी और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा है.

the first chapter of BJP apocalypse will be written from Delhi
पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी
author img

By

Published : Feb 8, 2020, 11:03 PM IST

सीहोर। उत्तर प्रदेश और मिजोरम के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी, एक स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सीहोर आए. इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला.

पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी

RSS पर कुरैशी का वार

संघ के आदिवसी एंजेडे को लेकर अजीज कुरैशी ने कहा की ये भारत के आदिवासियों का अपमान है. भारत के आदिवासियों में अगर छमता है तो उनसे इन्तेकाम लें. मुझे मोहन भागवत मिल जाएं तो मैं उनसे कहूंगा कि स्वयं सेवकों बताएं हिंदुत्व क्या है, कितना महान है. उसमें अन्याय के खिलाफ कितनी आवाज उठाने के लिए कहा है.

पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी

दिल्ली चुनाव पर बोले अजीज कुरैशी

अजीज कुरैशी ने दिल्ली चुनाव को लेकर कहा की दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप पार्टी जितने वाली है. बीजेपी के पतन और सर्वनाश का पहला अध्याय दिल्ली से लिखा जाएगा. बीजेपी ने सभी संप्रदायिक हथकंडे अपनाए लेकिन उनकी सब कोशिशें नाकाम रहीं.

पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी

कमलनाथ का शासन

वहीं बीजेपी नेताओं पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा की इनसे कमलनाथ का शासन बर्दाश्त नहीं हो रहा है. ये मध्यप्रदेश को खोकला छोड़कर गए थे. कर्मचारियों की सैलरी के पैसे नहीं थे, काम करने के पैसे नहीं थे. मध्य प्रदेश को दिवालिया छोड़कर गए थे. उस प्रदेश को कमलनाथ चला रहे हैं.

सीहोर। उत्तर प्रदेश और मिजोरम के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी, एक स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सीहोर आए. इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला.

पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी

RSS पर कुरैशी का वार

संघ के आदिवसी एंजेडे को लेकर अजीज कुरैशी ने कहा की ये भारत के आदिवासियों का अपमान है. भारत के आदिवासियों में अगर छमता है तो उनसे इन्तेकाम लें. मुझे मोहन भागवत मिल जाएं तो मैं उनसे कहूंगा कि स्वयं सेवकों बताएं हिंदुत्व क्या है, कितना महान है. उसमें अन्याय के खिलाफ कितनी आवाज उठाने के लिए कहा है.

पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी

दिल्ली चुनाव पर बोले अजीज कुरैशी

अजीज कुरैशी ने दिल्ली चुनाव को लेकर कहा की दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप पार्टी जितने वाली है. बीजेपी के पतन और सर्वनाश का पहला अध्याय दिल्ली से लिखा जाएगा. बीजेपी ने सभी संप्रदायिक हथकंडे अपनाए लेकिन उनकी सब कोशिशें नाकाम रहीं.

पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी

कमलनाथ का शासन

वहीं बीजेपी नेताओं पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा की इनसे कमलनाथ का शासन बर्दाश्त नहीं हो रहा है. ये मध्यप्रदेश को खोकला छोड़कर गए थे. कर्मचारियों की सैलरी के पैसे नहीं थे, काम करने के पैसे नहीं थे. मध्य प्रदेश को दिवालिया छोड़कर गए थे. उस प्रदेश को कमलनाथ चला रहे हैं.

Intro:_________________________

सीहोर- उप्र, मिजोरम के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी का बड़ा बयान,

संघ के आदिवसी एंजेडे को लेकर बोले........

- यह भारत के आदिवासियों का अपमान है। उनका अधिकार अपने को क्या लिखें, भारत के आदिवासियों में अगर छमता है तो उनसे इन्तेक़ाम ले। मोहन भागवत स्वयं सेवकों बताए हिंदुत्व कितना महान है। उसमें अन्याय के खिलाफ कितना आवाज उठाने के लिए कहा है।

- कमलनाथ की शासन बीजेपी से बर्दाश्त नही होरहा है इनको अपना खात्मा दिखाई दे रहा है यह खोकला छोड़कर गए थे उसे कमलनाथ चला रहे।

दिल्ली चुनाव को लेकर बोले........

दिल्ली चुनाव में आप पार्टी जितने वाली है बीजेपी के पतन की पहला अध्याय दिल्ली से लिखा जाएगा बीजेपी ने हर नाकाम संप्रदायिक करने की कोशिश की।
_____________________________

बाईट-अजीज कुरैशी पूर्व राज्यपाल
____________________________

सीहोर- उप्र और मिजोरम के पूर्व राज्यपाल रहे अजीज कुरैशी एक स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे इस दौरान मीडिया से चर्चा करते बीजेपी पर जमकर हमला बोला.........

संघ के आदिवसी एंजेडे को लेकर अजीज कुरैशी ने कंहा की यह भारत के आदिवासियों का अपमान है। उनका अधिकार अपने को कंहा लिखें, भारत के आदिवासियों में अगर छमता है तो उनसे इन्तेक़ाम ले। मुझे  मोहन भागवत मिल जाए तो कहूं स्वयं सेवकों बताए हिंदुत्व क्या है कितना महान है। उसमें अन्याय के खिलाफ कितना आवाज उठाने के लिए कहा है। 

Body:अजीज कुरैशी ने दिल्ली चुनाव को लेकर कंहा की दिल्ली चुनाव में आप पार्टी जितने वाली है बीजेपी के पतन की पहला अध्याय दिल्ली से लिखा जाएगा बीजेपी ने हर नाकाम संप्रदायिक करने की कोशिश की।

वही बीजेपी नेताओं पर निशाना साधते हुए कंहा की इनसे कमलनाथ की शासन बर्दास्त नही होरहा है। यह खोकला छोड़कर गए थे। कर्मचारियो के तन्खाह के पैसे नही थे काम करने के पैसे नही थे। मप्र को दिवालिया छोड़कर गए थे उस सरकार को कमलनाथ चला रहे।उनको बर्दाश्त नही होरहा है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.