सीहोर। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह जिले की कृषि उपज मंडी का निरीक्षण करने पहुंचे. जहां उन्होंने मंडी में चल रही उपज की तुलाई को लेकर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही मंडी कर्मचारियों से बातचीत भी की. इसके अलावा पूर्व सीएम ने मंडी में मौजूद किसानों से उनकी समस्याएं भी जानी. किसानों ने उन्हें बताया कि, उपज की बिक्री के लिए उन्हें कई दिनों तक मंडी में अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है. इस पर पूर्व मुख्यमंत्री ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि, आज लॉकडाउन में छूट के बाद मंडी का निरीक्षण करने पहुंचा, तो किसानों ने अपनी- अपनी समस्या बताई हैं. मैं इन समस्याओं को मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव तक पहुंचाउंगा. दिग्विजय सिंह ने पूर्व की कमलनाथ सरकार के समय की खरीदी व्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा कि, कांग्रेस की सरकार में खरीदी की व्यवस्था इतनी अच्छी थी कि, किसानों को कोई परेशानी नहीं हुई. एक दिन में तुलाई हो जाती थी. मगर अब चार-पांच दिन लाइन में लगना पड़ रहा है. किसानों को परेशानी हुई है.
पूर्व मुख्यमंत्री इस बात पर भी बिफर गए है कि, स्थानीय प्रशासन को दौरे की जानकारी देने के बाद भी कोई वरिष्ठ अधिकारी वहां मौजूद नहीं था. इतना ही नहीं, जिला मुख्यालय के अधिकारियों को जब उन्होंने फोन किया, तो अधिकारियों ने उनकी कॉल तक रिसीव नहीं की, जिससे दिग्विजय सिंह अधिकारियों पर भड़कते नजर आए.