सीहोर। रेहटी तहसील के कोला झोलियापुर में उफनती नदी पार करते समय एक कार बीच पुल पर फंस गई. कार में 2 लोग सवार थे, जिन्हें ग्रामीणों ने सुरक्षित बाहर निकाला. दोनों युवक भोपाल के बताए जा रहे हैं.
उफनती नदी पार करते समय फंसी कार,ग्रामीणों ने बचाया
सीहोर जिले में उफनती हुई नदी को लापरवाही पूर्वक पार कर रहे लोगों की कार बीच मझधार में फंस गई, जिन्हें ग्रामीणों ने बाहर निकाला. इसके बाद पुलिस ने बेरियर लगा कर दोनों ओर से रास्ता बंद कर दिया है.
उफनती नदी पार करते समय फंसी कार
सीहोर। रेहटी तहसील के कोला झोलियापुर में उफनती नदी पार करते समय एक कार बीच पुल पर फंस गई. कार में 2 लोग सवार थे, जिन्हें ग्रामीणों ने सुरक्षित बाहर निकाला. दोनों युवक भोपाल के बताए जा रहे हैं.
Intro:सीहोर के रेहटी तहसील के कोला झोलियापुर नदी पार करते उफनती नदी में के बीचोबीच कार फस गई गई वही कार में 2 लोग सवार थे जिन्हें पुलिस की मदद से सुरक्षित निकाला गया ।Body:नदी के पुराना ब्रिज के ऊपर से पानी बह रहा थाइसके बाद भी लापरवाही पूर्वक कार चालक ने कार निकालने की कोशिश की जो कि बीच नदी जाकर बंद हो गई ओर दोनों उफनती के बीचो बीच नदी में फंस गए इस दौरान रेस्क्यू कर कर ग्रामीणों ने कार चालकों को सुरक्षित बाहर निकाल दरअसल नदी पर पुराना पुल नीचा है जिसके कारण कभी भी पुल के ऊपर से पानी सामान्य बारीश मे पानी आ जाता है वहीं पास में ही नया पुल का निर्माण किया जा रहा है फिलहाल पुलिस ने दोनों तरफ बैरियर लगाकर रास्ता बंद कर दिया इसके बाद कार पार करने की कोशिश करने लगे दोनो ही युवक भोपाल के रहने वाले बताये जा रहे है। Conclusion:लगातार बारिश से सभी नाले और नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है जिसके चलते कई कच्ची छोटी पुलिया बह भी गई है।