सीहोर। सीहोर में पहला कोरोना पॉजिटिव मिला है. जिला मुख्यालय पर 40 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव महिला के मिलने से सनसनी फैल गई है. जिसके बाद पूरा स्वास्थ्य अमला महिला के घर पहुंचा. महिला बुधवार से भोपाल हमीदिया अस्पताल में भर्ती है, जिसकी रिपोर्ट भोपाल में आई है. जानकारी मिलते ही इलाके को पूरी तरह सेनिटाइज किया गया है और पूरा सील कर दिया गया है.
इंद्रानगर निवासी महिला को सांस में तकलीफ होने पर बुधवार को परिजन जिला अस्पताल लेकर आए थे. महिला की हालत गंभीर होने पर भोपाल हमीदिया अस्पताल रेफर किया गया. जहां हमीदिया अस्पताल में महिला की कोरोना की जांच कराई गई, जिसकी रिपोर्ट गुरुवार सुबह पॉजिटिव आई है. मामले में अधिकारियों का कहना है कि महिला की हिस्ट्री निकाली जा रही है. वहीं सीहोर अभी तक ग्रीन जोन में था, लेकिन अब एक मरीज मिल गया है.