सीहोर। जिला मुख्यालय पर मंडी स्थित साइलों में बनाए गए समर्थन मूल्य खरीदी केंद्र पर आ रही समस्याओं से परेशान किसानों ने चक्काजाम कर दिया. किसान उपज की तुलाई नहीं होने से नाराज हैं, जिससे गुस्साए किसानों ने खरीदी केंद्र के सामने रोड पर बैठकर जमुनिया मंडी मार्ग पर चक्काजाम कर दिया और जमकर हंगामा किया.
फसल की तुलाई नहीं होने से किसान परेशान
कोरोना वायरस के बीच भी खरीदी केंद्र चालू की गई है, ताकि किसानों की उपज बिक सके. भीड़ इकठ्ठा ना हो, इसके लिए एसएमएस की सुविधा सुनिश्चित की गई है, ताकि कम-कम संख्या में किसान आ सकें और जल्द से जल्द तुलाई हो सके, लेकिन फिर भी किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
किसानों ने लगाया आरोप
किसानों ने आरोप लगाया है कि एसएमएस भेजने के बाद भी खरीदी नहीं की जा रही है. यहां दो-तीन दिन से परेशान हो रहे हैं. एसएमएस करके यहां बुलाया गया था, लेकिन उसके बावजूद भी गेहूं की बिक्री नहीं हो पा रही है. घंटों तक अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है.