ETV Bharat / state

बारिश में बर्बाद फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने सौंपा ज्ञापन - Memorandum to SDM

जिले के इछावर ब्लॉक में लगातार बारिश से किसानों की फसलें खराब हो गई हैं. किसानों ने मुआवजे की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है.

Memorandum submitted to the Tehsildar in the name of SDM for the demand of compensation
मुआवजे की मांग
author img

By

Published : Aug 25, 2020, 12:36 PM IST

सीहोर। जिले के इछावर ब्लॉक में लगातार बारिश होने से खेतों में खड़ी सोयाबीन, मक्का आदि फसलें पूरी तरह खराब हो गई हैं, जिससे परेशान किसानों ने तहसील पहुंचकर तहसीलदार को एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा है, जिसमें बताया है कि खेतों में लगी सोयाबीन, मक्का की फसल पूरी तरह से खराब हो चुकी है.

किसानों ने जुताई, बुवाई और निराई सहित दिन रात कड़ी मेहनत कर कर्ज लेकर फसल लगाई थी. किसानों को बड़ी आस थी कि इस बार अच्छी फसल होगी और उससे होने वाली आमदनी से उनके दिन बन जाएंगे, लेकिन अतिवृष्टि में खराब हुई फसलों ने किसानों को चिंतित कर दिया है. शासन के निर्देशों के अनुसार तहसील के सभी पटवारियों को फसल का सर्वे करना था, लेकिन आज तक कोई पटवारी किसी भी किसान के पास सर्वे करने नहीं पहुंचा और न ही किसी जनप्रतिनिधि ने किसानों की सुध ली है, जिससे किसानों में आक्रोश व्याप्त है.

किसानों का कहना है कि अतिवृष्टि से जो सोयाबीन मक्का, उड़द, मूंग की फसल 100 फीसदी खराब हो चुकी है. उसे लेकर शासन-प्रशासन से किसानों ने आग्रह किया है कि सभी ग्राम पंचायतों की बर्बाद फसलों का सर्वे कराकर मुआवजा दिलाया जाए. अगर समय पर मुआवजा नहीं मिला तो ग्रामवासी और क्षेत्रवासी धरने पर बैठने पर मजबूर होंगे.

सीहोर। जिले के इछावर ब्लॉक में लगातार बारिश होने से खेतों में खड़ी सोयाबीन, मक्का आदि फसलें पूरी तरह खराब हो गई हैं, जिससे परेशान किसानों ने तहसील पहुंचकर तहसीलदार को एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा है, जिसमें बताया है कि खेतों में लगी सोयाबीन, मक्का की फसल पूरी तरह से खराब हो चुकी है.

किसानों ने जुताई, बुवाई और निराई सहित दिन रात कड़ी मेहनत कर कर्ज लेकर फसल लगाई थी. किसानों को बड़ी आस थी कि इस बार अच्छी फसल होगी और उससे होने वाली आमदनी से उनके दिन बन जाएंगे, लेकिन अतिवृष्टि में खराब हुई फसलों ने किसानों को चिंतित कर दिया है. शासन के निर्देशों के अनुसार तहसील के सभी पटवारियों को फसल का सर्वे करना था, लेकिन आज तक कोई पटवारी किसी भी किसान के पास सर्वे करने नहीं पहुंचा और न ही किसी जनप्रतिनिधि ने किसानों की सुध ली है, जिससे किसानों में आक्रोश व्याप्त है.

किसानों का कहना है कि अतिवृष्टि से जो सोयाबीन मक्का, उड़द, मूंग की फसल 100 फीसदी खराब हो चुकी है. उसे लेकर शासन-प्रशासन से किसानों ने आग्रह किया है कि सभी ग्राम पंचायतों की बर्बाद फसलों का सर्वे कराकर मुआवजा दिलाया जाए. अगर समय पर मुआवजा नहीं मिला तो ग्रामवासी और क्षेत्रवासी धरने पर बैठने पर मजबूर होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.