सीहोर। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. जहां मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुधीर कुमार डेहरिया ने गुरूवार को स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर बताया कि आज 11 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके बाद जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 52 हो गई है.
अन्य देशों से सीहोर पहुंचने वाले लोगों की संख्या 232 है. जिनमें से स्वास्थ्य विभाग 184 लोगों की स्कैनिंग कर चुका है. डॉ. डेहरिया ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान ऐसे किसी भी व्यक्ति की पहचान नहीं हुई है जो अन्य राज्यों या जिलों से लौटे हैं.
जिले में बाहर से आए लोगों को विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा घर-घर सर्वे के दौरान चिन्हित किया गया है. जहां अब तक 43 हजार 913 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. वहीं जिले से अब तक 2 हजार 172 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से अब तक 1801 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव मिली है.