सीहोर। बिजली बिल का बकाया वसूलने के विद्युत विभाग ने एक नया तरीका निकाला है. विद्युत विभाग के कर्मचारी उन उपभोक्ताओं के घर ढोल नगाड़े बजाकर पहुंच रहे हैं. जिनका बिजली बिल बकाया है. पहले कर्मचारी इन उपभोक्ताओं को समाझते हैं अगर इसके बाद भी वे बिजली बिल नहीं भरते तो उनके कनेक्शन काट देते हैं.
बिजली विभाग के कार्यपालन यंत्री राजेश दुसास ने बताया की विभाग का यह अभियान लगातार जारी है. जिसका फायदा भी दिख रहा है. उपभोक्ता अब बिजली विभाग के दफ्तर पहुंचकर ही बिल भर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो उपभोक्ता बिजल बिल नहीं भर रहा है उसके खिलाफ इसी तरह लगातार कार्रवाई जारी रहेगी.
बता दे कि इससे पहले बिजली विभाग के कर्मचारियों को बकाया बिलों को वसूलने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ता था. लेकिन बिजली विभाग का यह तरीका अब काम कर रहा है. जिससे पूरे जिले में लागू किया गया है. अब जैसे ही ढोल-नागाड़े की आवाज आती है तो पता लग जाता है कि बिजली विभाग वाले आ गए.