ETV Bharat / state

सीहोरः जमीनी विवाद के चलते युवक ने सौतेली मां, मौसी और मौसेरी बहन की गला रेतकर की हत्या - सीहोर अपडेट न्यूज

10 एकड़ जमीनी विवाद के चलते सीहोर के कोड़ियाछीतू गांव में एक युवक ने सौतेली मां, मौसी और मौसेरी बहन की हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर परिवार में रोजाना झगड़ा होता था.

triple murder case in sehore
सीहोर में ट्रिपल मर्डर केस
author img

By

Published : Jul 15, 2021, 7:27 PM IST

सीहोर। कोड़ियाछीतू गांव में एक युवक ने सौतेली मां, मौसी और मौसेरी बहन की गला रेतकर हत्या कर दी. तीनों महिला अपने खेत पर बने मकान में थे. जानकारी के अनुसार आरोपी नरेंद्र ने 10 एकड़ जमीन को लेकर विवाद के चलते तीनों की हत्या की. गुरुवार सुबह छह बजे हुई इस सनसनीखेज वारदात की सुचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. सुचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे.

समीर यादव, एडिशनल एसपी, सीहोर

अनोखीलाल ने की थी तीन शादी

पुलिस ने बताया कि विद्युत वितरण कंपनी में कार्यरत अनोखीलाल मालवीय ने 3 शादियां की हैं. अनोखीलाल की पहली पत्नी भाग गई थी. जिसके बाद उसने दूसरी शादी की. दूसरी पत्नी गोकुलबाई से उसे एक लड़का है. जिसका नाम नरेंद्र है. दूसरी पत्नी की मौत के बाद अनोखीलाल ने चिंताबाई से तीसरी शादी की. अनोखीलाल और चिंताबाई के दो एक लड़का और लड़कियां है.

48 दिन बाद 8 फीट गहरे गड्ढे से निकली 5 लाश, इश्क में प्रेमी ने किया नरसंहार!

एक ही घर में रहते थे आरोपी और उसकी सौतेली मां

ASP समीर यादव ने बताया कि मंडी थाना क्षेत्र में कोड़ियासेतु गांव के खेत में बने मकान में नरेंद्र मालवीय ने अपनी 50 वर्षीय सौतेली मां चिंताबाई, 45 वर्षीय मौसी अयोध्या बाई और 26 वर्षीय मौसेरी बहन पूनम की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी नरेंद्रे मौके से फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि नरेंद्र भी शादीशुदा है. उसके तीन बच्चे भी हैं. नरेंद्र का परिवार और सौतेली मां एक ही घर में अलग-अलग फ्लोर पर रहते हैं.

यह है पूरा मामला

गुरुवार सुबह 6 बजे नरेंद्र मालवीय का उसकी सौतेली मां चिंताबाई से विवाद हो गया. विवाद के चलते उसने चिंताबाई के गले पर धारदार हथियार से वार कर दिया. शोर सुनकर मौसी अयोध्याबाई और मौसेरी बहन पूनम मौके पर पहुंची. दोनों ने चिंताबाई को बचाने का प्रयास किया तो नरेंद्र ने इन दोनों पर भी वार कर दिया. तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. दोपहर 3 बजे इस हत्याकांड की सुचना पुलिस को मिली.

देवास: 3 बेटियों के साथ महिला लापता, अपहरण का केस दर्ज, नेमावर जैसे कांड की आशंका

10 एकड़ जमीन को लेकर चल रहा था विवाद

पुलिस के अनुसार अनोखीलाल का एक मकान सीहोर में है. अनोखीलाल के पास गांव में 10 एकड़ जमीन भी है. इसी जमीन को लेकर आए दिन परिवार में झगड़ा होता रहता है. गुरुवार सुबह भी चिंताबाई और नरेंद्र के बीच झगड़ा हुआ था. झगड़े के दौरान नरेंद्र ने तीनों की हत्या कर दी. मंडी पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पीएम के लिए भेज दिया गया है.

सीहोर। कोड़ियाछीतू गांव में एक युवक ने सौतेली मां, मौसी और मौसेरी बहन की गला रेतकर हत्या कर दी. तीनों महिला अपने खेत पर बने मकान में थे. जानकारी के अनुसार आरोपी नरेंद्र ने 10 एकड़ जमीन को लेकर विवाद के चलते तीनों की हत्या की. गुरुवार सुबह छह बजे हुई इस सनसनीखेज वारदात की सुचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. सुचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे.

समीर यादव, एडिशनल एसपी, सीहोर

अनोखीलाल ने की थी तीन शादी

पुलिस ने बताया कि विद्युत वितरण कंपनी में कार्यरत अनोखीलाल मालवीय ने 3 शादियां की हैं. अनोखीलाल की पहली पत्नी भाग गई थी. जिसके बाद उसने दूसरी शादी की. दूसरी पत्नी गोकुलबाई से उसे एक लड़का है. जिसका नाम नरेंद्र है. दूसरी पत्नी की मौत के बाद अनोखीलाल ने चिंताबाई से तीसरी शादी की. अनोखीलाल और चिंताबाई के दो एक लड़का और लड़कियां है.

48 दिन बाद 8 फीट गहरे गड्ढे से निकली 5 लाश, इश्क में प्रेमी ने किया नरसंहार!

एक ही घर में रहते थे आरोपी और उसकी सौतेली मां

ASP समीर यादव ने बताया कि मंडी थाना क्षेत्र में कोड़ियासेतु गांव के खेत में बने मकान में नरेंद्र मालवीय ने अपनी 50 वर्षीय सौतेली मां चिंताबाई, 45 वर्षीय मौसी अयोध्या बाई और 26 वर्षीय मौसेरी बहन पूनम की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी नरेंद्रे मौके से फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि नरेंद्र भी शादीशुदा है. उसके तीन बच्चे भी हैं. नरेंद्र का परिवार और सौतेली मां एक ही घर में अलग-अलग फ्लोर पर रहते हैं.

यह है पूरा मामला

गुरुवार सुबह 6 बजे नरेंद्र मालवीय का उसकी सौतेली मां चिंताबाई से विवाद हो गया. विवाद के चलते उसने चिंताबाई के गले पर धारदार हथियार से वार कर दिया. शोर सुनकर मौसी अयोध्याबाई और मौसेरी बहन पूनम मौके पर पहुंची. दोनों ने चिंताबाई को बचाने का प्रयास किया तो नरेंद्र ने इन दोनों पर भी वार कर दिया. तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. दोपहर 3 बजे इस हत्याकांड की सुचना पुलिस को मिली.

देवास: 3 बेटियों के साथ महिला लापता, अपहरण का केस दर्ज, नेमावर जैसे कांड की आशंका

10 एकड़ जमीन को लेकर चल रहा था विवाद

पुलिस के अनुसार अनोखीलाल का एक मकान सीहोर में है. अनोखीलाल के पास गांव में 10 एकड़ जमीन भी है. इसी जमीन को लेकर आए दिन परिवार में झगड़ा होता रहता है. गुरुवार सुबह भी चिंताबाई और नरेंद्र के बीच झगड़ा हुआ था. झगड़े के दौरान नरेंद्र ने तीनों की हत्या कर दी. मंडी पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पीएम के लिए भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.