सीहोर। जिले में लॉकडाउन के बीच आमजन को प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराने के मद्देनजर डॉक्टर ऑन कॉल की सुविधा शुरू की है. यहां पर कोई भी बीमार व्यक्ति और उनके परिजन सरकारी और सीहोर के प्राइवेट डॉक्टर से फोन पर परामर्श लेकर दवाई ले सकते हैं.
डॉक्टर ऑन कॉल के अंतर्गत बीमार व्यक्ति या उनके परिजन को किसी भी नजदीकी मेडिकल दुकान पर जाकर संबंधित डॉक्टर्स से बात करानी है. डॉक्टर दवाई की जानकारी मेडिकल स्टोर संचालक देगा, जिससे आसानी से दवा का नाम समझ में आ सके.
जिला प्रशासन द्वारा आमजन से अपील की गई है कि बीमारी से अलग कोई बात न करें और न ही डॉक्टर्स द्वारा समय दिए गए समय के अलावा कॉल करे. डॉक्टर्स ऑन कॉल में डॉक्टर्स केवल प्राथमिक समस्या का ही उपचार करेंगे. अगर समस्या कुछ गंभीर है तो जिला अस्पताल में संपर्क करना होगा.
कलेक्टर अजय गुप्ता ने बताया कि यहां एक प्रयोग किया गया है,शहरवासियों को चिकित्सक परामर्श मिले इसके लिए दस से बारह डॉक्टरों की एक टीम तैयार की गई है, जो अपनी सुविधा के अनुसार अलग-अलग समय पर उपलब्ध हो सकेंगे.