सीहोर। बुदनी रेहटी के बांया गांव में बड़ी नहर में देवास जिला भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष बीरेंद्र रजावत की कार गिर गई, देवास के खातेगांव के रहने वाले बीरेंद्र रजावत देवास जिला के भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष हैं.
दरअसल, बीरेंद्र रजावत देवास के खातेगांव से इटारसी के लिए निकले थे. जहां सफर के दौरान बाइक सवार व्यकि को बचाने के चक्कर में कार असंतुलित हो गई और नहर में गिर गई. हादसे में बीरेंद्र रजावत सहित तीन लोगों को चोट आई हैं.
घायलों को रेहटी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उन्हें प्राथिक उपचार देने के बाद होशंगाबाद के अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घायल नेता से मिलने के लिए अस्पताल में नेता और परिजन पहुंच रहे हैं.