सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. दो दिन पहले जेल प्रहरी का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ था. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता ने प्रकाशित किया, जिसके बाद उप जेल अधीक्षक को सस्पेंड कर दिया गया. वायरल हो रहे वीडियो में जेल प्रहरी कैदी के परिजनों से इलाज के नाम पर वसूली करना नजर आ रहा था. जिसका उसने वीडियो बना लिया, जो वायरल हो गया. ईटीवी भारत की खबर के बाद हरकर में आए आला अधिकारियों ने जेल उपाधीक्षक के खिलाफ कार्रवाई करके हुए उन्हें पदमुक्त कर दिया गया. इस मामले में भोपाल केंद्रीय जेल अधीक्षक ने जेल प्रहरी को तत्काल निलंबित कर दिया था.
सीहोर जेल अधीक्षक संजय सेहलाम ने बताया कि, जो वीडियो वायरल हुआ था. उसकी प्रारंभिक जांच उनके द्वारा और भोपाल से जो टीम आई थी उसके द्वारा किया गया. जिसमें जेल प्रहरी सुनील गुप्ता को निलंबित कर दिया था. उसमें महानिदेशक जेल के निर्देश अनुसार प्रतिवेदन तैयार किया गया था, और वरिष्ठ कार्यलाय को सौंपा गया था. जिसके बाद उप जेल अधीक्षक को निलंबित कर दिया गया है