सीहोर। जिले के नसरुल्लागंज ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले खरसानिया गांव के संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य तीन साल बीत जाने के बाद भी पूरा नहीं हो पाया है. लोक निर्माण विभाग ने इस सड़क का ठेका दिया है, लेकिन ठेकेदार की लापरवाही ग्रामीणों पर भारी पड़ रही है. सड़क का निर्माण कार्य भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है, लेकिन अधिकारी अपनी आंखें मूंदे हुए हैं.
लगभग दो सालों से ठेकेदार द्वारा मार्ग का निर्माण कार्य किया जा रहा है, लेकिन वो भी गुणवत्ताहीन है. जिस पर ग्रामीणों ने एतराज जताते हुए ठेकेदार की शिकायत, नसरुल्लागंज अनुविभागिय अधिकारी से की, लेकिन किसी भी प्रशासनिक अधिकारी ने ग्रामीणों की शिकायत पर ध्यान नहीं दिया. जबकि ग्रामीणों का आरोप है कि धूल पर काला ऑयल डालकर आधे इंच से भी कम डामरीकरण किया जा रहा है.
लोक निर्माण विभाग के अधिकारी घटिया निर्माणकार्य पर कार्रवाई करने की बजाए, ठेकेदार का साथ देते नजर आ रहे हैं. पीडब्ल्यूडी इंजीनियर महेश तिवारी ने का कहना है कि 'रोड का काम एक आधा दिन का और बचा है. उसे पूरा हो जाने दो अगर रोड में कोई दिक्कत आती है तो फिर ठेकेदार से बात करेंगे'.