ETV Bharat / state

सीहोर में बजट को लेकर आम नागरिकों की मिली जुली राय - बजट को लेकर मिली जुली प्रतिक्रिया

सीहोर में आम नागरिकों ने बजट को लेकर मिली जुली प्रतिक्रिया दी है. जहां पेशे से चार्टेड अकाउंटेंट श्याम सुंदर ने बजट को मध्यम वर्ग के लिए बेहतर बताया है, वहीं कुछ गृहणियों को वित्त मंत्री का ये बजट पसंद आया तो कुछ इसे रूटीन बजट बता रही हैं.

common-opinion-of-citizens-regarding-budget-in-sehore
बजट को लेकर आम नागरिकों की मिली जुली राय
author img

By

Published : Feb 1, 2020, 11:03 PM IST

Updated : Feb 1, 2020, 11:42 PM IST

सीहोर। केंद्र सरकार ने अपना दूसरा बजट पेश कर दिया है. बजट को लेकर पूर्व सीएम शिवराज के गृह जिले में बजट को लेकर आम नागरिकों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. जहां कुछ लोगों को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट पसंद आया तो वहीं कुछ लोग इससे संतुष्ट हैं.

बजट को लेकर आम नागरिकों की मिली जुली राय


चार्टेड अकाउंटेंट श्याम सुंदर मंत्री का कहना है कि यह मध्यम वर्गीय परिवार के लिए काफी अच्छा है. मध्यमवर्गीय करदाताओं का विशेष ध्यान रखा गया है, अधिक इनकम वाले जो लोग हैं उन पर टैक्स का भार अधिक पड़ेगा, उनको रियायत नहीं दी गई है.


मिडल क्लास फैमिली के लिए 5 लाख तक की इनकम की छूट दी गई है उससे साढ़े 12 हजार का जो टैक्स का भार जो करदाता पर आता था उसकी छूट मिल जाएगी वह 5 लाख तक की इनकम बता सकेगा.
वहीं समाजसेवी गृहणी महिला मोहनी अग्रवाल ने बताया कि बजट रूटीन बजट की तरह है. इसमें कोई अलग से नहीं कुछ जोड़ा गया है. वहीं महिला गृहणी अनिता तोलानी ने बताया कि यह बजट अच्छा बजट है. इस बजट से हम संतुष्ट हैं. मोदी सरकार ने सभी को ध्यान में रखकर इस बजट को पेश किया है.

सीहोर। केंद्र सरकार ने अपना दूसरा बजट पेश कर दिया है. बजट को लेकर पूर्व सीएम शिवराज के गृह जिले में बजट को लेकर आम नागरिकों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. जहां कुछ लोगों को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट पसंद आया तो वहीं कुछ लोग इससे संतुष्ट हैं.

बजट को लेकर आम नागरिकों की मिली जुली राय


चार्टेड अकाउंटेंट श्याम सुंदर मंत्री का कहना है कि यह मध्यम वर्गीय परिवार के लिए काफी अच्छा है. मध्यमवर्गीय करदाताओं का विशेष ध्यान रखा गया है, अधिक इनकम वाले जो लोग हैं उन पर टैक्स का भार अधिक पड़ेगा, उनको रियायत नहीं दी गई है.


मिडल क्लास फैमिली के लिए 5 लाख तक की इनकम की छूट दी गई है उससे साढ़े 12 हजार का जो टैक्स का भार जो करदाता पर आता था उसकी छूट मिल जाएगी वह 5 लाख तक की इनकम बता सकेगा.
वहीं समाजसेवी गृहणी महिला मोहनी अग्रवाल ने बताया कि बजट रूटीन बजट की तरह है. इसमें कोई अलग से नहीं कुछ जोड़ा गया है. वहीं महिला गृहणी अनिता तोलानी ने बताया कि यह बजट अच्छा बजट है. इस बजट से हम संतुष्ट हैं. मोदी सरकार ने सभी को ध्यान में रखकर इस बजट को पेश किया है.

Intro:सीहोर- बजट को लेकर लोगो ने दी मिली जुली प्रतिक्रिया,

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ग्रह जिले में बजट को लेकर आम नागरिको की राय

सीहोर: केंद्र सरकार ने अपना दूसरा बजट पेश कर दिया है ।बजट को लेकर पूर्व सीएम शिवराज के ग्रह जिले में बजट को लेकर आम नागरिको मिली जुली प्रतक्रिया मिल रही है। कुछ इससे सन्तुष्ट नजर आरहे है। कुछ इस बजट को रूटीन बजट बता रहे है।

सीहोर के चार्टेड अकाउंटेंट श्याम सुंदर मंत्री ने बताया कि मोदी सरकार ने जो अपना दूसरा बजट दिया है यह मध्यम वर्गीय परिवार के लिए काफी अच्छा है। मध्यमवर्गीय करदाताओं का विशेष ध्यान रखा गया है अधिक इनकम वाले जो लोग हैं उन पर टैक्स का भार अधिक पड़ेगा उनको रियायत नहीं दी गई है सरकार ने इसी बात का ध्यान रखा है Body:उन्होंने कंहा की अधिक इनकम वाले जो लोग हैं उन पर टैक्स का भार अधिक पड़ेगा उनको रियायत नहीं दी गई है ।सरकार ने इसी बात का ध्यान रखा है कि मिडल क्लास फैमिली भारत में ज्यादा है तो उनको ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले उनका विशेष तौर पर ध्यान रखा गया है।

मिडल क्लास फैमिली के लिए 5 लाख तक की इनकम की छूट दी गई है उससे साढ़े 12 हजार का जो टैक्स काकर का भार जो करदाता पर आता था उसकी छूट मिल जाएगी वह 5 लाख तक की इनकम बता सकेगा।


वही समाजसेवी गृहणी महिला मोहनी अग्रवाल ने बताया कि बजट रूटीन बजट की तरह है। इंसमे कोई अलग से नही कुछ जोड़ा गया है,


वही महिला गृहणी अनिता तोलानी ने बताया कि यह बजट अच्छा बजट है इस बजट से हम सन्तुष्ट है मोदी सरकार ने सभी को ध्यान में रखकर इस बजट को लाया गया है।

बाईट-01श्याम सुंदर मंत्री चार्टेड अकाउंटनेट
बाईट-02 मोहनी अग्रवाल, ग्रहणी
बाईट-03 अनिता तोलानी,ग्रहणी

Conclusion:पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ग्रह जिले में बजट को लेकर आम नागरिको की राय,

बजट को लेकर लोगो न दी मिली जुली प्रतिक्रिया,



सीहोर- केंद्र सरकार ने अपना दूसरा बजट पेश कर दिया है। बजट को लेकर पूर्व सीएम शिवराज के ग्रह जिले में बजट को लेकर आम नागरिको मिली जुली प्रतक्रिया मिल रही है। कुछ इससे सन्तुष्ट नजर आरहे है। कुछ इस बजट को रूटीन बजट बता रहे है।


बजट को लेकर जिले के चार्टेड अकाउंटेंट श्याम सुंदर मंत्री ने कंहा की मोदी सरकार ने जो अपना दूसरा बजट दिया है यह मध्यम वर्गीय परिवार के लिए काफी अच्छा है। मध्यमवर्गीय करदाताओं का विशेष ध्यान रखा गया है ।


Last Updated : Feb 1, 2020, 11:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.