सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने बुदनी विधानसभा के बुदनी में 300 बिस्तरों वाले अस्थाई कोविड सेंटर का उद्घाटन किया.
इस दौरान शिवराज ने कहा कि हमें तीसरी लहर को रोकने के लिए पूरी सावधानी बरतनी होगी. इसके लिए सभी को मास्क लगाना होगा, दो गज की दूरी का पालन करना होगा और कोविड का टीका लगवाना भी जरुरी है. फिर भी अगर संकट आए उसके लिए हमें तैयारी रखना है. इसके लिए ही यह अस्पताल बनाया गया है.
तीसरी लहर को लेकर सीएम ने दी हिदायत
सीएम शिवराज ने उद्घाटन के दौरान कहा कि हमारी असावधानी के कारण ही कोरोना की दूसरी लहराई आई, अब भी सीख नहीं ली, तो गंभीर परिणाम होंगे. सरकार ने मैनेजमेंट क्राइसिस ग्रुप और जनता को जिम्मेदारी सौंपी है. उसी का परिणाम है कि हम कोरोना पर नियंत्रण कर सकें. मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में जिले से लेकर ग्राम एवं वार्ड स्तर तक क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की व्यवस्था को देश में कोरोना से लड़ने के लिए मॉडल के रूप में देखा जा रहा है.
आदिवासी बाहुल्य इलाके में vaccine से डर रहे ग्रामीण, vaccination graph में आई कमी
बुदनी कोविड केयर सेंटर में होंगी अस्पताल जैसी सुविधाएं
इस कोविड केयर सेंटर में अस्पताल जैसी सुविधाएं हैं. यह कोविड केयर अस्पताल 300 बिस्तरों का होगा, जिसमें 100 बेड ऑक्सीजन युक्त होंगे. इस कोविड केयर सेंटर को बनाने में कोरोना की संभावित तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं. इस सेंटर में बच्चों के लिये 50 बिस्तरों का वार्ड अलग है. 15 स्टाफ नर्स और टेक्निकल स्टाफ तैनात रहेगा एवं सपोर्ट स्टाफ की भी व्यवस्था की गई है. यहां आने वाले मरीजों और परिजनों की सुविधा को देखते हुए और अस्पताल के सुगमता से संचालन के लिए अलग-अलग बूथ बनाए गए हैं. एडमिनिस्ट्रेशन रूम, नर्स रूम, डॉक्टर्स रूम, स्टोर रूम सब अलग अलग बनाये गए हैं. इसके साथ ही हेल्प डेस्क, पुलिस, सीसीटीवी, सेंट्रल एसी सिस्टम, अग्निशमन और विद्युत व्यवस्था शामिल है.