सीहोर। कार्यक्रम में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा भी शामिल रहे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 13 जिलों के 16 औद्योगिक क्लस्टर और तीन औद्योगिक क्षेत्रों का भूमिपूजन किया. चार जिलों के तीन औद्योगिक क्लस्टर, एक औद्योगिक क्षेत्र, दो इन्क्यूवेशन सेंटर और एक स्टार्टअप सेंटर के कार्यालय का लोकार्पण भी सीएम ने किया. मुख्यमंत्री इंदौर, नीमच, भोपाल, बुरहानपुर के क्लस्टर विकासकर्ता उद्यमियों से वर्चुअल संवाद करेंगे.
60 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार : इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में रोजगार के सुनहरे अवसर प्राप्त होंगे. उद्योग खुलने के बाद करीब 60 हजार युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि हम रोजगार तो देंगे ही. साथ ही उद्योग के लिये 50 हजार से 50 लाख रुूपये तक का लोन पात्र हितग्राहियों को मुहैया कराया जायेगा.
Dewas Gaurav Diwas Mahotsav: चुनरी यात्रा में हुए शामिल हुए सीएम शिवराज, मां को अर्पित की चुनरी
युवाओं को स्वरोजगार के लिए ऋण : सभी जिलों में प्रभारी मंत्री और चुने गए जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजन हो रहे हें. उद्योग संघों के प्रतिनिधि, हितग्राही, एमएसएमई उद्यमी, कलस्टर के विकासकर्ता, बैंकर और स्व-रोजगार योजना से जुड़े सभी विभागों के अधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल हैं. इन योजनाओं के तहत प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, ग्रामीण पथ विक्रेता योजना, आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, रविदास स्व-रोजगार योजना और डा. आंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना के तहत युवाओं को स्वरोजगार के लिए ऋण दिया जा रहा है. CM Shivraj in Budni, Inaugurated industrial clusters, Rs 5521 crore invest here