सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीहोर के विकासखंड शाहगंज के खैरी सिलगेना गांव में पहुंचें. सीएम शिवराज यहां आयोजित शिव शक्ति यज्ञ कार्यक्रम में शामिल हुए. सीएम ने देश और प्रदेश के लोगों के कल्याण कि कामना करते हुए पौधरोपण किया. इस अवसर पर सांसद रमाकांत भार्गव भी उपस्थित रहे.
सागर : कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने खोला घोषणाओं का पिटारा
- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की घोषणाएं
- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ऐसी ग्राम पंचायतें जहां जन्म लेने वाले बालक और बालिकाओं का अनुपात बराबर होगा. उन ग्राम पंचायतों को दो लाख का पुरस्कार दिया जाएगा.
- मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी ग्राम पंचायत जहां साल भर कोई विवाद नहीं हो और थाने में कोई भी एफआईआर दर्ज नहीं होगी. उन ग्राम पंचायतों को दो लाख का पुरस्कार दिया जाएगा.