दमोह। मुझे नौलखा मंगा दे रे ओ सैंया दीवाने. 1984 में आई फिल्म शराबी का यह गीत आज भी काफी लोकप्रिय है. अब इस गीत पर डांस किया है, अपने दबंग अंदाज के लिए जानी जाने वाली पथरिया की बसपा विधायक रामबाई. ये गाना मूल रूप से बीते जमाने की अदाकार जयाप्रदा पर फिल्माया गया था. रामबाई ने जयाप्रदा की तरह ही हर स्टेप को अपने अंदाज में किया. रामबाई के इस डांस की खूब चर्चा हो रही है.
चर्चा में रहती हैं विधायक
इसके पहले भी वह कई धार्मिक आयोजनों में इस तरह से डांस कर चुकी हैं. डांस के साथ उन्हें गाने का भी शौक है. इसके अलावा, रामबाई अपने दबंग अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं. कई बार अधिकारियों को फटकार लगाते हुए और कर्मचारियों के भ्रष्टाचार पर उनसे पैसे वापस कराने जैसे मामले सामने आ चुके हैं.उनके कई वीडियो पहले भी चर्चा में रहे हैं.
रामबाई ने राजनीतिक जीवन की शुरुआत जिला पंचायत सदस्य के चुनाव से की थी. वे जिला पंचायत उपाध्यक्ष रहीं. 2018 विधानसभा चुनाव में उन्होंने बसपा की सीट पर पथरिया से जीत हासिल की. कांग्रेस की जोड़-तोड़ की सरकार को उन्होंने अपना समर्थन दिया था.