ETV Bharat / state

फेसबुक पोस्ट को लेकर घिरे बसपा नेता , लोगों ने शवयात्रा निकाल लगाए मुर्दाबाद के नारे

सीहोर जावर नप अध्यक्ष की सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट डाली थी जिसके बाद गुस्साए लोगों ने उनकी शव यात्रा निकाल कर उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए ज्ञापन सौंपा है.

फेसबुक पोस्ट को लेकर घिरे बसपा नेता
author img

By

Published : Sep 15, 2019, 11:39 AM IST

सीहोर। जावर नप के अध्यक्ष और बसपा नेता शैलेश वैध अपनी एक फेसबुक पोस्ट को लेकर विवादों में हैं. शैलेश वैध ने अपने फेसबुक अकाउंट से यह लिखा कि श्राद्ध आ गए कौन कौन अपने पूर्वजों को कुत्तों और कौआ में ढूंढेगा क्या इतने बुरे कर्म थे उनके. इसके बाद कई संगठनों उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

bsp-leader-shailesh-surrounded-by-controversy-over-facebook-post
फेसबुक पोस्ट को लेकर घिरे बसपा नेता


शनिवार को गुस्साए लोगों ने नप अध्यक्ष जावर शैलेश वैध की शव यात्रा निकालकर मुर्दाबाद के नारे लगाए और अर्थी को चप्पल जूतों से पिटाई कर शैलेश वैध की अर्थी को नेवज नदी में विसर्जित कर दिया. संगठनों ने एकजुट होकर एक ज्ञापन भी सौंपा और कार्रवाई की मांग की. वहीं कार्रवाई न होने पर नगर बंद की चेतावनी दी.

फेसबुक पोस्ट को लेकर घिरे बसपा नेता


हालांकि सोशल मीडिया पर अपनी किरकिरी होते देख कुछ ही घंटों में शैलेश वैध ने अपनी यह पोस्ट हटा दी.

सीहोर। जावर नप के अध्यक्ष और बसपा नेता शैलेश वैध अपनी एक फेसबुक पोस्ट को लेकर विवादों में हैं. शैलेश वैध ने अपने फेसबुक अकाउंट से यह लिखा कि श्राद्ध आ गए कौन कौन अपने पूर्वजों को कुत्तों और कौआ में ढूंढेगा क्या इतने बुरे कर्म थे उनके. इसके बाद कई संगठनों उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

bsp-leader-shailesh-surrounded-by-controversy-over-facebook-post
फेसबुक पोस्ट को लेकर घिरे बसपा नेता


शनिवार को गुस्साए लोगों ने नप अध्यक्ष जावर शैलेश वैध की शव यात्रा निकालकर मुर्दाबाद के नारे लगाए और अर्थी को चप्पल जूतों से पिटाई कर शैलेश वैध की अर्थी को नेवज नदी में विसर्जित कर दिया. संगठनों ने एकजुट होकर एक ज्ञापन भी सौंपा और कार्रवाई की मांग की. वहीं कार्रवाई न होने पर नगर बंद की चेतावनी दी.

फेसबुक पोस्ट को लेकर घिरे बसपा नेता


हालांकि सोशल मीडिया पर अपनी किरकिरी होते देख कुछ ही घंटों में शैलेश वैध ने अपनी यह पोस्ट हटा दी.

Intro:सीहोर जावर नप अध्यक्ष की सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट,गुस्साए लोगों ने शव यात्रा निकाल कर कार्यवाही के लिये ज्ञापन सौपा

हिन्दू समाज के निशाने पर नप अध्यक्ष, कई संगठनों उतरे विरोध में
----------------------------------------
सीहोर/जावर
हमेशा विवादों में रहने वाले जावर नप के अध्यक्ष और बसपा नेता शैलेश वैध एक बार फिर चर्चाओं में और इस बार फिर इनके कारनामे विवादों में है ।Body:
दरसअल जावर नप शैलेश वेध जब से जावर नप के अध्यक्ष बने है तभी से किसी न किसी विवाद में उलझे रहे हो चाहे जावर नप के उपाध्यक्ष शिवम सोनी के साथ लंबे समय तक चली नूरा कुश्ती हो या फिर अपनी परिषद के सीएमओ के साथ मारपीट का मामला हो ।
अब फिर यह अध्यक्ष मोहदय अपने फेसबुक अकाउंट पर डाली गई विवादित पोस्ट से चर्चा में है लिहाजा फेसबुक पर जमकर किरकिरी होते देख कुछ घंटों में ही अध्यक्ष मोहदय ने अपनी यह पोस्ट हटा भी दी लेकिन इस पोस्ट से पूरे जावर तहसील से लेकर आष्टा, सीहोर तक अध्यक्ष मोहदय की फेसबुक यूजर्स ने जमकर लू उतारी ।

*ये था मामला ,बाद में किरकिरी बाद हटानी पड़ी*
जावर नप अध्यक्ष शैलेश वेध ने अपने फेसबुक अकाउंट से यह लिखा कि श्राद्ध आ गए कौन कौन अपने पूर्वजों को कुत्तों और कव्वे में ढूंढेगा क्या इतने बुरे कर्म थे उनके ???

Conclusion:
इसके बाद नप अध्यक्ष की जनप्रतिनिधि होने के नाते इस तरह की गैरजिम्मेदाराना और विवादित पोस्ट से कई लोगो की भावनाएं आहत हुई और फिर कई लोगो ने फेसबुक पर अध्यक्ष मोहदय की जमकर क्लास लगा दी और खूब खरीखोटी सुनाई।
सोशल मीडिया पर अपनी किरकिरी होते देख कुछ ही घंटों में फिर अपनी यह पोस्ट भी हटा दी।

वही शनिवार को गुस्साए लोगों ने नप अध्यक्ष जावर शैलेश वेध की शव यात्रा निकाल कर जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाए और अर्थी को चप्पल जूतों से पिटाई कर शैलेश वेध की अर्थी को नेवज नदी में विसर्जित कर दिया
और सभी संगठनों ने एकजुट होकर एक ज्ञापन भी सौपा और कार्यवाही की मांग की वही कार्यवाही न होने पर नगर बंद की चेतावनी दी ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.