ETV Bharat / state

कांग्रेस ने BJP के खिलाफ किया प्रदर्शन, मनाया 'काला दिवस'

author img

By

Published : Jun 30, 2020, 11:49 PM IST

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र बुदनी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने में बीजेपी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. शिवराज सरकार के 100 दिन पूरे होने पर कांग्रेस ने विरोध जताते हुए 'काला दिवस' मनाया.

black day celebrated by protesting bjp
कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ किया प्रदर्शन

सीहोर। बुदनी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शिवराज सरकार के 100 दिन पूरे होने प्रदर्शन करते हुए 'काला दिवस' मनाया, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए बीजेपी पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाया. कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने राजस्व विभाग के अनुविभागीय अधिकारी दिनेश तोमर को ज्ञापन भी सौंपा.

शिवराज सरकार के 100 दिन पूरे होने पर कांग्रेसियों ने काला दिवस मनाया, जिसके तहत सभी कार्यकर्ता रैली में कांग्रेस कार्यालय से दुर्गा मंदिर चौराहा पहुंचे और रोड पर बैठकर प्रदर्शन करते हुए नजर आए. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बुदनी और नसरुल्लागंज दोनों ब्लॉकों में प्रदर्शन किया.

ज्ञापन में बताया गया है कि जिस प्रकार मंडी में मूंग की फसल की आवाक हो रही है. वहीं व्यापारी द्वारा कम दामों में खरीदी जा रही है. सोसायटी में भी किसानों से ब्याज की वसूली जारी है. बिजली विभाग द्वारा नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में घंटो तक बिजली कटौती की जाती है, तो वहीं मनमाने बिल उपभोक्ताओं को थमाए जा रहे हैं, जिसमें जल्द से जल्द इन समस्याओं का निराकरण करने की मांग की गई है. अगर इन मांगों को पूरा नहीं किया गया, तो कांग्रेस कमेटी द्वारा आंदोलन किया जाएगा.

सीहोर। बुदनी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शिवराज सरकार के 100 दिन पूरे होने प्रदर्शन करते हुए 'काला दिवस' मनाया, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए बीजेपी पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाया. कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने राजस्व विभाग के अनुविभागीय अधिकारी दिनेश तोमर को ज्ञापन भी सौंपा.

शिवराज सरकार के 100 दिन पूरे होने पर कांग्रेसियों ने काला दिवस मनाया, जिसके तहत सभी कार्यकर्ता रैली में कांग्रेस कार्यालय से दुर्गा मंदिर चौराहा पहुंचे और रोड पर बैठकर प्रदर्शन करते हुए नजर आए. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बुदनी और नसरुल्लागंज दोनों ब्लॉकों में प्रदर्शन किया.

ज्ञापन में बताया गया है कि जिस प्रकार मंडी में मूंग की फसल की आवाक हो रही है. वहीं व्यापारी द्वारा कम दामों में खरीदी जा रही है. सोसायटी में भी किसानों से ब्याज की वसूली जारी है. बिजली विभाग द्वारा नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में घंटो तक बिजली कटौती की जाती है, तो वहीं मनमाने बिल उपभोक्ताओं को थमाए जा रहे हैं, जिसमें जल्द से जल्द इन समस्याओं का निराकरण करने की मांग की गई है. अगर इन मांगों को पूरा नहीं किया गया, तो कांग्रेस कमेटी द्वारा आंदोलन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.