सीहोर। जिले में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून को लागू करने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में जमकर प्रदर्शन किया. और कार्यकर्ताओं ने सैकड़ों की संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर विनोद चतुर्वेदी को ज्ञापन सौंपा.
बता दें की मध्यप्रदेश में CAA लागू कराने की मांग को लेकर भाजपा ने प्रदर्शन किया. बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता रैली निकालकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. बीजेपी जिला अध्यक्ष रवि मालवीय के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया और मध्यप्रदेश में CAA लागू कराने की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.