सीहोर। नवरात्रि पर मां विजयासन देवी मंदिर को खुलने के लिए एक बैठक आयोजित की गई, बैठक में सांसद रमाकांत भार्गव के साथ कलेक्टर, एसपी सहित कई लोग शामिल हुए. कोरोना संक्रमण को देखते हुए बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया है, कि इस बार के नवरात्रि में मंदिर बंद रहेगा. सांसद रमाकांत भार्गव ने बताया कि मां विजयासन देवी मंदिर काफी प्रसिद्ध धाम है, और यहां नवरात्रि में भक्तों की भीड़ ज्यादा होती है. जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा बना रहता है.
जिसके बाद बैठक में सभी ने एक राय से फैसला लेते हुए मंदिर को नवरात्रि के दौरान बंद रखने का फैसला लिया. लेकिन मंदिर की पूजा विधि विधान से पुजारी द्वारा की जाती रहेगी. भाजपा सांसद ने कहा कि यह निर्णय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भेज दिया गया है. उसके बाद मंदिर बंद की घोषणा जिला प्रशासन करेगा.