सीहोर। मध्यप्रदेश में चल रहा सियासी ड्रामा हर पल नाया मोड ले रहा है. अब बीजेपी के विधायक सीहोर के होटल में ठहरे हैं. बता दें कि पहले खबर आई थी कि बीजेपी के सभी विधायकों को दिल्ली रवाना किया जाएगा, उन्हें एयरपोर्ट भी भेज दिया गया था लेकिन इसी बीच राज्यपाल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखकर फ्लोर टेस्ट 17 मार्च को कराने का निर्देश दिया है. राज्यपाल के इस पत्र के बाद एक नया सियासी मोड आया. जिसके बाद बीजेपी के दिल्ली जाने वाले विधायकों में भी हलचल शुरू हो गई.
विधायकों का कहना था कि हम फ्लोर टेस्ट के लिए हमेशा तैयार हैं. राज्यपाल ने एक बार फिर सरकार को पत्र लिखकर निर्देश दिया है कि 17 मार्च को फ्लोर टेस्ट कराया जाए. जिसके चलते दिल्ली जाना कैंसिल हो गया है. जिसके बाद बीजेपी के सभी विधायक करीब 8 बजे सीहोर पहुंच गए हैं. विधायकों के ठहरने की व्यवस्था सीहोर के होटल में की गई है.