सीहोर। कोरोना वायरस का कहर देश और दुनिया में लगातार बढ़ता जा रहा है. शासन-प्रशासन हर तरह से इस वायरस को रोकने के पूरा प्रयास कर रहे हैं. वहीं सीहोर में आज आयुष विभाग ने घर-घर जाकर रोग प्रतिरोधात्मक क्षमता बढ़ाने के लिए लोगों को औषधि बांटी. साथ ही शहर के कंटेनमेंट जोन में भी जाकर आयुष विभाग के कर्मचारियों ने आयुर्वेद औषधि त्रिकटु चूर्ण का वितरण किया.
![ayush department distributing immunity booster to the public of sehore](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/sehore-15-may-kadha_15052020223855_1505f_1589562535_531.jpg)
वहीं जिला आयुष विभाग ने जानकरी देते हुए बताया कि आयुष विभाग के निर्देशानुसार कलेक्टर अजय गुप्ता के मार्गदर्शन में जिले के कोरोना कंटेटमेंट एरिया के आसपास के क्षेत्रों में कोरोना वायरस के बचाव एवं रोकथाम के लिए आयुष विभाग सीहोर द्वारा रोग प्रतिरोधात्मक आयुर्वेद औषधि त्रिकटु चूर्ण का घर-घर जाकर वितरण किया जा रहा है.
अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को जिले के बिलकिसगंज में 615 परिवारों के 3 हजार 646 सदस्यों को 942 पैकटों का त्रिकटु चूर्ण का वितरण किया गया. औषधि वितरण का कार्य आयुष विभाग के डॉ राजेश अंकरे, डॉ नवनीत द्विवेदी, डॉ अरुण सिंह सेंगर, डॉ शाहीन सुल्तान, द्वारा किया गया.
बता दें कि अब तक सीहोर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 5 हैं, जिसमें से एक मरीज की मौत हो गई हैं. सीहोर प्रदेश के ऑरेंज जोन में शामिल है.