ETV Bharat / state

सीहोर: सहायक अध्यापक को निलंबन अवधि से किया बहाल, कलेक्टर ने दिए आदेश

सीहोर में आज सहायक अध्यापक को निलंबन अवधि (सस्पेंशन पीरियड) से बहाल करने के लिए कलेक्टर अजय गुप्ता ने आदेश जारी किए है.

assistant-teacher-reinstated-from-suspension-period-in-sehore
सहायक अध्यापक को निलंबन अवधि से किया ब
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 10:17 PM IST

सीहोर। जिला कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी अजय गुप्ता ने बुदनी तहसील अन्तर्गत सहायक अध्यापक सुकरवास हरिओम मीना को भविष्‍य के लिए चेतावनी देते हुए, निलंबन अवधि को कार्य अवधि मानकर निंलबन से बहाल करने का आदेश जारी किया गया है.

गौरतबल है कि विधानसभा क्षेत्र 156-बुदनी के अन्तर्गत मतदान केन्द्र क्रमांक 324 सुकरवास में नियुक्त बीएलओ हरिओम मीना द्वारा कार्य की अवहेलना की जाकर आदेश प्राप्त नहीं करने और उपस्थित नहीं होने, तथा शासकीय कार्यों में लापवाही बरतने पर निलंबित किया गया था.

जिस पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय गुप्ता द्वारा हरिओम मीना को भविष्‍य के लिए चेतावनी दी गई है. वहीं निलंबन अवधि को कार्य अवधि मानते हुए उसे निंलबन से बहाल करने के आदेश जारी किए है.

सीहोर। जिला कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी अजय गुप्ता ने बुदनी तहसील अन्तर्गत सहायक अध्यापक सुकरवास हरिओम मीना को भविष्‍य के लिए चेतावनी देते हुए, निलंबन अवधि को कार्य अवधि मानकर निंलबन से बहाल करने का आदेश जारी किया गया है.

गौरतबल है कि विधानसभा क्षेत्र 156-बुदनी के अन्तर्गत मतदान केन्द्र क्रमांक 324 सुकरवास में नियुक्त बीएलओ हरिओम मीना द्वारा कार्य की अवहेलना की जाकर आदेश प्राप्त नहीं करने और उपस्थित नहीं होने, तथा शासकीय कार्यों में लापवाही बरतने पर निलंबित किया गया था.

जिस पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय गुप्ता द्वारा हरिओम मीना को भविष्‍य के लिए चेतावनी दी गई है. वहीं निलंबन अवधि को कार्य अवधि मानते हुए उसे निंलबन से बहाल करने के आदेश जारी किए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.