सीहोर। आष्टा के पूर्व भाजपा विधायक रंजीत सिंह गुणवान के निधन के बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया. जिसमें सैकड़ों लोगों ने उन्हें अश्रुपूरित और विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए अंतिम विदाई दी. इस समय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें आष्टा के वर्तमान भाजपा विधायक रघुनाथ मालवीय ने अपना संबोधन करने आए.
फैन ने दी अनोखी श्रद्धांजलि! स्वर कोकिला लता मंगेशकर की 1436 तस्वीरों से बना डाली पेंटिंग
पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय : विधायक के इस संबोधन में बधाई सुनकर सभी मौजूद लोग सन्न रह गए और विधायक को टोका गया. इसके बाद उन्होंने श्रद्धांजलि दी. ऐसा माना जा रहा है कि वह संबोधन के प्रवाह में शायद गलती से बधाई बोल गए. बहरहाल, ये मामला इस समय पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. (Ashta MLA congratulated in tribute) (Tribute meeting on death of former MLA)