ETV Bharat / state

Sehore MP News : आष्टा के विधायक रघुनाथ मालवीय ने पूर्व विधायक के निधन पर श्रद्धांजलि सभा में बधाई दे डाली - विधायक रघुनाथ मालवीय ने श्रद्धांजलि सभा में बधाई दे डाली

विधानसभा क्षेत्र आष्टा के पूर्व विधायक रंजीत सिंह गुणवान का निधन हो जाने से पूरे जिले में लोग दुखी हैं और लगातार श्रद्धांजलि दे रहे हैं. ऐसे में आष्टा के वर्तमान विधायक रघुनाथ मालवीय का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे श्रद्धांजलि सभा में वह अपने संबोधन में बधाई दे रहे हैं. (Ashta MLA congratulated in tribute) (Tribute meeting on death of former MLA)

Tribute meeting on death of former MLA
विधायक रघुनाथ मालवीय ने श्रद्धांजलि सभा में बधाई दे डाली
author img

By

Published : Jul 25, 2022, 4:51 PM IST

सीहोर। आष्टा के पूर्व भाजपा विधायक रंजीत सिंह गुणवान के निधन के बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया. जिसमें सैकड़ों लोगों ने उन्हें अश्रुपूरित और विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए अंतिम विदाई दी. इस समय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें आष्टा के वर्तमान भाजपा विधायक रघुनाथ मालवीय ने अपना संबोधन करने आए.

विधायक रघुनाथ मालवीय ने श्रद्धांजलि सभा में बधाई दे डाली

फैन ने दी अनोखी श्रद्धांजलि! स्वर कोकिला लता मंगेशकर की 1436 तस्वीरों से बना डाली पेंटिंग

पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय : विधायक के इस संबोधन में बधाई सुनकर सभी मौजूद लोग सन्न रह गए और विधायक को टोका गया. इसके बाद उन्होंने श्रद्धांजलि दी. ऐसा माना जा रहा है कि वह संबोधन के प्रवाह में शायद गलती से बधाई बोल गए. बहरहाल, ये मामला इस समय पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. (Ashta MLA congratulated in tribute) (Tribute meeting on death of former MLA)

सीहोर। आष्टा के पूर्व भाजपा विधायक रंजीत सिंह गुणवान के निधन के बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया. जिसमें सैकड़ों लोगों ने उन्हें अश्रुपूरित और विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए अंतिम विदाई दी. इस समय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें आष्टा के वर्तमान भाजपा विधायक रघुनाथ मालवीय ने अपना संबोधन करने आए.

विधायक रघुनाथ मालवीय ने श्रद्धांजलि सभा में बधाई दे डाली

फैन ने दी अनोखी श्रद्धांजलि! स्वर कोकिला लता मंगेशकर की 1436 तस्वीरों से बना डाली पेंटिंग

पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय : विधायक के इस संबोधन में बधाई सुनकर सभी मौजूद लोग सन्न रह गए और विधायक को टोका गया. इसके बाद उन्होंने श्रद्धांजलि दी. ऐसा माना जा रहा है कि वह संबोधन के प्रवाह में शायद गलती से बधाई बोल गए. बहरहाल, ये मामला इस समय पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. (Ashta MLA congratulated in tribute) (Tribute meeting on death of former MLA)

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.