सिहोर। लखनादौन थाना अंतर्गत वार्ड क्रमांक तीन की अयोध्या बस्ती में रहने वाली सरोज यादव के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई. मृतिका अपने पति रम्मू यादव के साथ खेत पर काम करने गई थी. मौसम खराब होने पर मृतिका गाय और बैलों को लेकर घर वापस आ रही थी. तभी बारिश होने लगी और महिला के ऊपर बिजली गिर गई. जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गयी.
मृतका के ऊपर बिजली गिरते ही खेत मे काम कर रहा उसका पति महिला को लेकर सिविल अस्पताल लखनादौन पहुंचा. जहां डाक्टर राजेश डेहरिया ने महिला को मृत घोषित कर दिया.
फिलहाल पुलिस ने मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.